Carrom Competition: जीवन दीप शिक्षण संस्थान के प्रांगण में शनिवार को पंडित लोकपति त्रिपाठी स्मृति दो दिवसीय यूपी स्टेट रैंकिंग कैरम प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का उद्घाटन ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट एवं जीवन दीप शिक्षण संस्थान के चेयरमैन, प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने पंडित लोकपति त्रिपाठी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा कैरम बोर्ड पर स्ट्राइक लगाकर किया।

इस अवसर पर डॉ. अशोक सिंह ने कहा कि “कैरम सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एकाग्रता और संतुलन का प्रतीक है। जैसे खिलाड़ी को हर चाल सोच-समझकर चलनी होती है, वैसे ही जीवन में भी किसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एकाग्रता और धैर्य जरूरी है।”
खेल के क्षेत्र में भी अविस्मरणीय योगदान
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता (Carrom Competition) उस महान व्यक्तित्व को समर्पित है, जिन्होंने राजनीति से लेकर समाजसेवा और खेल के क्षेत्र में भी अविस्मरणीय योगदान दिया। “पंडित लोकपति त्रिपाठी जी के नाम पर आयोजित यह प्रतियोगिता उनके आदर्शों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम है,” उन्होंने कहा।

वहीं, उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट सिराजुद्दीन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कैरम अब मात्र मनोरंजन (Carrom Competition) का खेल नहीं रहा, बल्कि यह करियर बनाने का सशक्त माध्यम बन चुका है। “देशभर में हजारों खिलाड़ी आज सरकारी व अर्धसरकारी संस्थानों में खेल कोटे से अपनी सेवाएं दे रहे हैं,” उन्होंने बताया।
प्रतियोगिता (Carrom Competition) का स्वागत भाषण एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं प्रतियोगिता के चीफ रेफरी सरदार रणवीर सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष रमेश वर्मा और सहायक सचिव अश्वनी चक्रवाल ने किया।
Carrom Competition: प्रदेशभर से शीर्ष खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
प्रतियोगिता में प्रदेशभर से शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पुरुष वर्ग में वाराणसी के गौरव गुप्ता, कृष्ण दयाल, शिवदयाल के अलावा कानपुर देहात के अमन जयसवाल, धर्मेंद्र सिंह, शाहनवाज, मुरादाबाद के मोहम्मद फरीद और अलीगढ़ के आदिल कुरैशी ने पहले दौर की बाधा पार की। वहीं महिला वर्ग में वाराणसी की अंजली गुप्ता, कामना गुप्ता, ऋतंभरा, हरियाली सिंह, दीपाली यादव, आंचल यादव और जागृति सोनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे राउंड में प्रवेश किया।
आज खेले गए मुकाबलों (Carrom Competition) में पुरुष वर्ग में कृष्ण दयाल (वाराणसी) ने शाहिद जमाल (भदोही) को, मोहम्मद तारीफ (कानपुर देहात) ने नीरज सिंह (मिर्जापुर) को, और गौरव गुप्ता (वाराणसी) ने राजा (कौशांबी) को हराकर दूसरे दौर में स्थान पक्का किया। महिला वर्ग में अंजली गुप्ता ने काव्या सेठ को, जागृति सोनी ने अर्चना यादव को, आंचल यादव ने सलोनी मिश्रा को, हरियाली सिंह ने अंशिका सिंह को, कामना गुप्ता ने वैशाली वर्मा को, ऋतंभरा ने नाव्या शुक्ला को और दीपाली यादव ने शिक्षा मिश्रा को मात दी।

मैचों का संचालन मुख्य निर्णायक सरदार रणवीर सिंह, उपमुख्य निर्णायक अशोक कुमार सिंह और रमेश कुमार वर्मा के निर्देशन में किया जा रहा है। निर्णायक मंडल में हर्षित केशरी, प्रियांशु यादव, कुणाल गोस्वामी, आयुष गुप्ता, निशांत सिंह, आंचल यादव, वैशाली वर्मा, और अंशिका सिंह शामिल हैं।
इस मौके (Carrom Competition) पर प्रमुख अतिथियों में अशोक कुमार पांडेय, मोहम्मद अरशद, रेणुका राय, सलीम खान, विनोद यादव, मनीष कुमार सिंह, रीनी श्रीवास्तव, प्रसाद सोनी, संदीप यादव, और अनेक खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

