Varanasi: देशभर के टोल प्लाजा पर अब वाहन चालकों को टोल शुल्क भुगतान में बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने आदेश जारी कर 15 नवंबर से बारकोड स्कैनर के माध्यम से यूपीआई पेमेंट सिस्टम शुरू करने की घोषणा की है। इससे उन वाहन चालकों को राहत मिलेगी जिनके वाहनों पर अभी तक फास्टैग नहीं लगा है।
नए प्रावधान के तहत जिन वाहनों पर फास्टैग नहीं होगा, वे टोल प्लाजा पर स्थापित बारकोड स्कैनर (Varanasi) से यूपीआई के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे। ऐसे चालकों को अब टोल पर दोगुना शुल्क नहीं देना पड़ेगा, बल्कि उन्हें सवा गुना (1.25 गुना) शुल्क देना होगा। वहीं, जिनके पास न तो फास्टैग है और न यूपीआई की सुविधा, उन्हें पूर्ववत दो गुना कैश शुल्क देना पड़ेगा।वही कैथी टोल प्लाजा प्रबंधन ने बताया कि यूपीआई बारकोड स्कैनिंग व्यवस्था की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। टोल प्लाजा के 12 बूथों पर बारकोड स्कैनर सिस्टम लगा दिया गया है, जिसे 15 नवंबर से लागू कर दिया जाएगा।

Varanasi: सभी टोल लेन पर बारकोड सिस्टम होगा अपडेट
कैथी टोल (Varanasi) के प्रबंधक प्रवीण कौशिक ने बताया कि सड़क परिवहन मंत्रालय के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर तक सभी टोल लेन पर बारकोड सिस्टम अपडेट करने का लक्ष्य निर्धारित था, जिसे समय से पूरा कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि यह नई सुविधा उन वाहन चालकों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी जो अक्सर फास्टैग की तकनीकी समस्या या बैलेंस की कमी के कारण परेशान रहते हैं।
अब यूपीआई पेमेंट से मिनटों में टोल शुल्क का निपटारा हो सकेगा और जाम की स्थिति में भी सुधार आएगा। इस नई व्यवस्था का उद्देश्य डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना और टोल प्लाजा (Varanasi) पर लगने वाले जाम को कम करना है। यूपीआई के जरिए भुगतान से पारदर्शिता बढ़ेगी, साथ ही नकद लेन-देन में होने वाली गड़बड़ियों पर भी रोक लगेगी।

