वाराणसी पहुंचे कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwer Baba) ने एक बड़ा बयान दिया है। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए उनकी ओर से एक विशाल पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जो 7 नवम्बर से लेकर 16 नवम्बर तक दिल्ली से वृंदावन तक जाएगी और देश में जो जातिवाद का विष फ़ैल रहा है उसे मिटाकर राष्ट्रवाद का संदेश देगी। ये कहना है बगेश्वेर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का।
मीडिया से बातचीत में कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए, सामाजिक समरसता के लिए, देश में जो एक सबसे बड़ा विष फैलाया जा रहा है वो है जातिवाद। हम इस देश में काष्ट्रीजम नहीं राष्ट्रीजम चाहते हैं, हम इस देश में कास्टवाद नहीं राष्ट्रवाद चाहते हैं। हम इस देश को पुराना भारत बनते हुए देखना चाहते है।
7 नवंबर से 16 नवम्बर तक निकलेगी पदयात्रा- Bageshwer Baba
पदयात्रा के बारे में बताते हुए उन्होंने (Bageshwer Baba) कहा कि 7 नवंबर से 16 नवम्बर तक दिल्ली से वृंदावन तक हिंदू राष्ट्र की पदयात्रा निकाली जाएगी। इस पदयात्रा का सिर्फ और सिर्फ एक ही उद्देश्य है, वो है हिंदू राष्ट्र और हिंदू एकता। हमें किसी कागज पर हिंदू राष्ट्र नहीं बल्कि लोगों के दिलों में हिंदूराष्ट्र चाहिए। इस यात्रा का मकसद यह भी है कि यमुना शुद्ध हो उसके लिए हम लोगों को जागृत करेंगे।
धीरेन्द्र शास्त्री (Bageshwer Baba) ने आगे कहा कि देश में कई ऐसे देश है जो सभी पर आधारित है तो हम सिर्फ एक देश ऐसा चाहते हैं जो हिंदू राष्ट्र हो। वो भी लोगों के विचारों में ताकि आने वाले समय में हमारी संस्कृति और आने वाली पीढियां बचे। आने वाली जेनरेशन हमारी संस्कृति को समझ पाए इसीलिए भारत का हिंदू राष्ट्र बनाना बहुत जरूरी है।
इसके अलावा राजनीति के सवाल से किनारा काटते हुए उन्होंने (Bageshwer Baba) कहा कि राजनीती से मैं बहुत दूर रहता है। उससे मेरा कोई नाता नहीं तो इसीलिए राजनीति से जुड़े सवालों पर मैं कुछ नहीं कह सकता।

