बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) के पहले चरण में गुरुवार को मतदाताओं ने लोकतंत्र का जश्न पूरे जोश और जिम्मेदारी के साथ मनाया। राज्य की 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग के दौरान शाम 5 बजे तक 60.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जैसे-जैसे मतदान का समय समाप्ति की ओर बढ़ा, वैसे-वैसे बूथों पर मतदाताओं की भीड़ और लंबी कतारें देखने को मिलीं।
निर्वाचन आयोग ने इस बार मतदान प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। पूरे बिहार में 45,341 मतदान केंद्रों पर पहली बार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। चार लाख से अधिक मतदान कर्मियों की तैनाती की गई है, जबकि 65,481 पोलिंग एजेंट मतदान की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं।
Bihar Election 2025: जानिए पूरी डिटेल
दिल्ली स्थित निर्वाचन सदन में बने नियंत्रण कक्ष से मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त एस.एस. संधू और विवेक जोशी लगातार बिहार से आ रही लाइव फीड के माध्यम से मतदान की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
पहले चरण (Bihar Election 2025) में कुल 1,314 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को निर्धारित है।
वोट चोरी रोकना युवाओं की जिम्मेदारी– राहुल गांधी
पूर्णिया में चुनावी सभा के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखा वार किया। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी, तो शिक्षा और रोजगार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
राहुल ने आरोप लगाया कि “बिहार (Bihar Election 2025) में लाखों लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं और फर्जी नाम जोड़े गए हैं।” उन्होंने युवाओं, खासकर जेन-जी वोटरों से अपील की — “आप सभी को पोलिंग बूथ पर सतर्क रहना होगा। भाजपा चुनाव (Bihar Election 2025) चोरी करने की कोशिश करेगी, लेकिन हमें संविधान की रक्षा करनी है।” राहुल ने कहा कि वोट चोरी रोकना केवल विपक्ष की नहीं, बल्कि हर जागरूक नागरिक की जिम्मेदारी है।
जो राम का नहीं, वह हमारे काम का नहीं– सीएम योगी
दूसरी ओर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीतामढ़ी जिले के परिहार और सुरसंड विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं कीं। परिहार से भाजपा प्रत्याशी गायत्री देवी और सुरसंड से जदयू प्रत्याशी नागेंद्र राउत के पक्ष में प्रचार करते हुए योगी ने कहा — “बिहार की जनता अब पहचान के संकट से निकलकर विकास की राह चुन रही है। जिन लोगों ने भगवान श्रीराम और माता जानकी पर सवाल उठाए, उन्हें जनता सबक सिखाएगी। जो राम का नहीं, वह हमारे किसी काम का नहीं।”

