बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) में कांग्रेस की करारी हार के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री और भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा कटाक्ष किया है। कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा- “तालाब में उतरने का तमाशा करने वालों को जनमत ने डुबो दिया। जनता ने साफ संदेश दिया है कि उन्हें दिखावा नहीं, विकास चाहिए। बेगूसराय में राहुल गांधी तालाब में उतरे थे, और वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 30 हजार से अधिक वोटों से हार देखनी पड़ी।”
Bihar Election: बेगूसराय में नहीं चला तालाब का तमाशा
गौरतलब है कि चुनाव प्रचार (Bihar Election) के दौरान राहुल गांधी ने बेगूसराय में आम मछुआरों के बीच जाकर तालाब में उतरकर मछलियाँ पकड़ी थीं। वे वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ तालाब में कूदे थे। लेकिन स्थानीय जनता ने वोट के रूप में इस प्रदर्शन को समर्थन नहीं दिया।

चुनाव आयोग (Bihar Election) के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, बेगूसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कुंदन कुमार ने 1,19,506 वोट हासिल कर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस की अमिता भूषण को 88,874 वोट मिले। कुंदन कुमार ने उन्हें 30,632 वोटों के अंतर से हराया। जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार सहनी 7,773 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
राज्य स्तर पर विपक्षी महागठबंधन का प्रदर्शन भी औसत रहा। पूरे बिहार में महागठबंधन केवल 34 सीटें जीत सका। कांग्रेस को इसमें से सिर्फ 6 सीटें मिलीं। राजद 25 सीटों पर सिमट गई, जबकि माले को 2 और माकपा को 1 सीट पर विजय मिली।

