Varanasi Dalmandi: जब भी किसी का आशियाना टूटता है तो उसी के साथ ही टूट जाते हैं उसके सपने…ऐसा ही कुछ मंजर देखने को मिल रहा है, वाराणसी के दालमंडी में…जहाँ इस वक़्त सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत एक के बाद एक मकानों व दुकानों का ध्वस्तीकरण जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को दालमंडी में VDA का हथौड़ा गूंजता सुनाई दिया। जिन 12 मकानों को VDA ने बिना नक्शा पास काराए बनवाये जाने के चलते अवैध घोषित कर दिया था और कुछ दिन पर उनपर नोटिस चस्पा किया गया था।
आज उन मकानों के ध्वस्तीकरण (Varanasi Dalmandi) का दौर शुरू हो गया है। उनमें में यह पहला मकान है जिसपर यह कार्यवाही शुरू हुई है। यह मकान मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद वाजिद का बताया जा रहा है।


बताते चलें कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए सबसे पहले VDA, नगरनिगम और PWD के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ACP डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी और ADM सिटी आलोक कुमार वर्मा ने पूरा मोर्चा संभाला। उनके साथ पुलिस की भारी फ़ोर्स भी दालमंडी (Varanasi Dalmandi) के चारों-ओर तैनात हो गई और जिस मकान का ध्वस्तीकरण किया जाना था। पहले उसका अधिकारियों ने जायजा लिया। उसकी पुनः मापी की गई। इसके बाद मकान के जितने हिस्से का ध्वस्तीकरण किया जाना था, उतने पर लाल निशान लगाया गया और फिर यह तोड़फोड़ का कार्य शुरू हुआ।

Varanasi Dalmandi: शांतिपूर्ण ढंग से किया गया कार्य
हालांकि यह दालमंडी (Varanasi Dalmandi) में यह ध्वस्तीकरण का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से किया गया लेकिन उससे पहले मकान पर नोटिस चस्पा करने के बाद भी वहां मौजूद दुकानदारों ने अपना-अपना दूकान खाली नहीं किया और ताला बंद करके वहां से हट गए। इस मोर्चे को संभालते हुए पुलिस बल की मौजूदगी में VDA के आलाधिकारियों ने ताला तोड़कर दूकान खाली करवाया। इसके बाद यह ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई।


इसी बीच सुरक्षा के दृष्टिगत मकान के आसपास के सभी दुकानों को बंद करा दिया गया। मकान के दोनों ओर पुलिस ने बैरिकेडिंग करके रास्ते को बंद करा दिया। किसी भी प्रकार की आवाजाही पर रोक लगा दिया गया। पुलिस द्वारा लगाते अनाउंसमेंट किया जा रहा कि सभी लोग पीछे हट जाए। इधर आने का प्रयास ना करे और बचकर रहें। ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना होने पाए। इसी बीच दालमंडी (Varanasi Dalmandi) के बाहर सड़क पर प्रशासन का बुलडोजर भी खड़ा रहा।


ACP ने कहा-किसी प्रक्रार का कोई विरोध नहीं
इस कार्यवाही को लेकर ACP डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि दालमंडी के सड़क चौड़ीकरण परियोजना को लेकर यह ध्वस्तीकरण का कार्य यहाँ किया जा रहा है। इसमें किसी भी प्रकार का कोई विरोध नहीं हुआ। पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और सभी लीगल प्रोसेस को फॉलो करते हुए यह कार्य किया जा रहा है।



गौरतलब है कि दालमंडी चौड़ीकरण परियोजना के तहत एक के बाद एक जिन मकानों का ध्वस्तीकरण होने है। उसपर VDA, PWD और नगरनिगम का हथौड़ा चल रहा है। 29 अक्टूबर से यह कार्रवाई शुरू हुई है और सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए इस कार्यवाही को किया जा रहा है।

