Vrindavan: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 10 दिवसीय सनातन हिंदू पदयात्रा रविवार को अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई। यात्रा का समापन वृंदावन स्थित ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के साथ होगा। अंतिम दिन की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है, जबकि दूर-दराज़ राज्यों से आए अनुयायी शास्त्री के दर्शन को उत्सुकता से उमड़ रहे हैं।

Vrindavan में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त किए हैं। एसपी सुरेश रावत ने बताया कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बैठने की व्यापक व्यवस्था की गई है। सभी को सुव्यवस्थित तरीके से बैठाने के लिए अलग-अलग सेक्शन बनाए गए हैं। बैरिकेडिंग का कार्य पूरा हो चुका है और प्रवेश द्वारों पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि “प्रवेश (Vrindavan) केवल जांच व तलाशी के बाद ही दिया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और श्रद्धालुओं को सुचारू व सुरक्षित अनुभव मिले।”

विभिन्न राज्यों से पहुंचे श्रद्धालु इस पदयात्रा को आध्यात्मिक अनुभव बताते हुए गर्व व्यक्त कर रहे हैं। गोरखपुर से आए एक अनुयायी ने कहा कि हिंदू समाज जागरूक हो रहा है और भारत को फिर से समृद्ध बनाने के संकल्प के साथ वे इस यात्रा (Vrindavan) में शामिल हुए हैं। वहीं, एक साधु ने बताया कि वे 7 नवंबर से यात्रा के साथ चल रहे हैं और इसे भगवान राम व हनुमान का सान्निध्य पाने जैसा अनुभव बता रहे हैं।
यह पदयात्रा 7 नवंबर को दिल्ली के छतरपुर मंदिर से शुरू हुई थी और दिल्ली सहित दो राज्यों से गुजरते हुए वृंदावन (Vrindavan) पहुंची है। यात्रा के अंतिम चरण में मथुरा-वृंदावन क्षेत्र में श्रद्धालुओं की संख्या में तेज बढ़ोतरी देखी जा रही है। उधर, बॉलीवुड जगत की कई नामचीन हस्तियां भी यात्रा में शिरकत कर चुकी हैं।

