Varanasi: चौबेपुर स्थित कैथी गंगा घाट के पास शनिवार की देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब घाट के सामने बन रहा पीला पुल घटना का शिकार हो गया. दरअसल, वाराणसी से गाजीपुर की ओर जा रहा एक क्रूज ने अनियंत्रण हो गया और वह सीधे निर्माणाधीन पुल से जा टकराया।
Varanasi: चार दिनों के लिए ताल गया आवागमन
इस भीषण टक्कर से लगभग तैयार हो चुका पुल तीन भागों में टूटकर बिखर गया। इससे रविवार से शुरू होने वाला आवागमन अब कम से कम चार दिन के लिए टाल दिया गया है। लोक निर्माण विभाग की टीम 1 नवंबर से पुल जोड़ने के कार्य में लगी थी और निर्माण लगभग पूरा हो चुका था। शनिवार को हुए हादसे के बाद रुका हुआ क्रूज रविवार दोपहर तकनीकी जांच के बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।

घाट दरोगा दीना सिंह ने बताया कि क्रूज जैसे ही पुल के पास पहुंचा, उसका संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार में वह पुल के बीचों-बीच जा भिड़ा। टक्कर की तेज आवाज सुनकर वहां काम कर रहे कर्मचारी (Varanasi) घबराकर दूर भाग गए। टक्कर के बाद पीपे हिलकर क्षतिग्रस्त हो गए तथा पूरा पुल तीन हिस्सों में बंट गया। विभाग अब नुकसान का आकलन कर मरम्मत में जुट गया है।

