Varanasi Alert: दिल्ली में हुए धमाके के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इसी कड़ी में वाराणसी शहर में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा की तैयारियों को परखने के लिए मंगलवार को कचहरी परिसर में व्यापक मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान हर कोने में गहन जांच की गई और सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं की प्रभावी समीक्षा की गई।
Varanasi Alert: सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस चौकन्नी
मीडिया से बातचीत में एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने जानकारी दी कि पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि सुरक्षा (Varanasi Alert) से जुड़े सभी उपकरण और टीमें चौकन्नी स्थिति में तैयार रहें।
ड्रिल में डॉग स्क्वायड, भारी संख्या में पुलिस बल और बम निरोधक दस्ते को लगाया गया। सभी टीमों ने कचहरी परिसर के हर हिस्से की बारीकी से पड़ताल की। एसीपी तनेजा ने बताया कि जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा के सभी मानकों को और मजबूत किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि कचहरी परिसर में पांच मुख्य प्रवेश द्वार हैं, जहां रोजाना नियमित चेकिंग की जाती है। पुलिस (Varanasi Alert) जवान बिना जांच के किसी भी व्यक्ति को अंदर प्रवेश नहीं करने देते। दिल्ली की घटना के बाद अब जांच प्रक्रिया को और कड़ा कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की सुरक्षा चूक की गुंजाइश न रहे।

