Varanasi: रोहनिया पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित कफ सिरप की भारी खेप को बरामद किया है। इस पुरे खेप की कीमत करीब दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह सिरप एक जिम के गोदाम में कई दिनों से छिपाकर रखी गई थी, जिसे मालदा टाउन होते हुए बांग्लादेश भेजने की तैयारी चल रही थी। पुलिस की छापेमारी से तस्करी का यह पूरा प्लान ध्वस्त हो गया।
Varanasi: गोदाम खोलते ही पुलिस को मिली सिरप की खेप
मामला रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर चौकी अंतर्गत हाईवे इन होटल के पास स्थित एक जिम का है। जानकारी मिली थी कि जिम के निचले तल पर बने गोदाम में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन आधारित सिरप उतारी गई है जो अभी तक सप्लाई नहीं की गई। सूचना मिलते ही एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा और थाना प्रभारी राजू सिंह की टीम (Varanasi) ने छापा मारा। गोदाम खोलते ही पुलिस को अंदर सिरप की बड़ी खेप मिली, जिसकी संख्या और कीमत करोड़ों में आंकी गई है।
डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि यह गोदाम महिला प्रधान के पति द्वारा संचालित बताया जा रहा है। सिरप को बंगाल के रास्ते सीमा पार भेजने की योजना थी। पकड़े गए माल के बाद पुलिस ने ड्रग विभाग और ANTF टीम (Varanasi) को भी जांच के लिए बुलाया है। बरामद सिरप की प्रकृति और स्रोत की गहन जांच चल रही है।
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई अवैध ड्रग नेटवर्क पर बड़ी चोट मानी जा रही है। छानबीन में कई अहम सबूत मिले हैं, जो इस गिरोह के अन्य सदस्यों और सप्लाई चैन का खुलासा करने में मदद करेंगे। डीसीपी (Varanasi) ने बताया कि इस अवैध व्यापार से जुड़े कई दुकानों और व्यक्तियों पर पुलिस की नजर है और जल्द ही बड़े नेटवर्क की गिरफ्तारी की उम्मीद है।

