Dubai में शो के दौरान उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब प्रदर्शन में एक फाइटर जेट अचानक अनियंत्रित होकर निचे गिर गया। जिसमें वायुसेना के विंग कमांडर पायलट नमन सियाल की मौत हो गई। इनकी शहादत ने पुरे देश को गमगीन कर दिया हैं।
आपको बता दें कि दुबई (Dubai) के अल मक्तूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर शो के दौरान फाइटर जेट में मौजूद नमन सियाल (37 वर्ष) की मौत से पूरा देश भावुक हैं। कोयंबटूर में तैनात नमन सियाल तेजस विमान के साथ एरोबैटिक करतब दिखा रहे थे, तभी अचानक विमान का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर गिर पड़ा।

बताया जा रहा है कि निगेटिव जी-टर्न के दौरान विमान तेजस तेजी से नीचे आया और इस हादसे के चलते विंग कमांडर सियाल समय रहते बाहर नहीं निकल सके। हादसे का वायरल वीडियो भी सामने आया है, जो यह साफ़ दर्शाता है कि गुरुत्वाकर्षण के उलट लगने वाली तेज शक्ति के कारण पायलट के लिए नियंत्रण बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो गया था।
Dubai डेटा रिकॉर्डर की जाँच से पता चलेगा क्रेश की वजह
इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए (Dubai) उच्चस्तरीय जाँच के आदेश दिए गए हैं। जिसमें फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) की जाँच से यह पता लगाया जायेगा कि विमान में कोई तकनीकी खामी थी या फिर कोई एरोबैटिक तकनीक की खामी में हुए मोड़ के दौरान में दिक्कत हुई। ऐसे में सेण्टर फॉर एयर पॉवर स्टडीज के डीजी एयर मार्सल अनिल चोपड़ा ने बताया कि किसी तकनिकी गड़बड़ी या साजिश की संभावना पर कुछ भी कहा नही जा सकता हैं। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी हर पहलू—तकनीकी खामी से लेकर सॉफ्टवेयर, ईंधन बारीकी से जांच करेगी।

नमन के घरवालो का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां के सेराथाना गांव में नमन सियाल के निधन की खबर जैसे ही पहुंची, पूरा इलाका शोक में डूब गया। उनके पिता, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जगन्नाथ ने बताया कि नमन 16 साल से भारतीय वायुसेना में सेवाएं दे रहे थे। हालाकिं दुबई (Dubai) में औपचारिकता पूरी होने का बाद पार्थिव देह का अंतिम संस्कार सोमवार को होगा उनका शव उनके गाँव जायेगा। साथ ही पुरे सैन सम्मान के साथ उनका अन्तिम संस्कार किया जायेगा। इस हादसे की खबर सुनकर उनका पूरा परिवार बुरे सदमें में हैं। वहीं उनकी पत्नी और बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस बीच, सोशल मीडिया पर प्रसारित उस वीडियो को लेकर भी स्पष्टता आ गई है, जिसमें तेजस से तेल रिसाव होने का दावा किया गया था। सरकार ने इन दावों को भ्रामक बताया है।

