वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Varanasi Airport) पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शारजाह से वाराणसी पहुंचे एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के यात्रियों का लगेज नहीं पहुंचा। ऐसे में परिसर में मौजूद यात्रियों ने इसका जमकर हंगामा किया और आरोप लगाया कि लगभग उनका 119 बैग वाराणसी नहीं पहुंचा हैं। हालांकि उनका कहना था कि शारजाह एयरपोर्ट पर बैग की चेकिंग के बाद बोर्डिंग पास जारी कर विमान हमलोगों को बैठाया गया, मगर उनका सामान विमान में लोड नहीं किया गया।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स 186 अपने निर्धारित समय के अनुसार उड़ान भरकर सुबह 9:53 बजे वाराणसी (Varanasi Airport) पहुंची। सभी यात्री विमान से उतरने के बाद टर्मिनल भवन के कन्वेयर बेल्ट के पास पहुँच अपने सामान का इंतजार कर रहे थे,लेकिन काफी देर तक बैग नहीं आया जिससे वहा मौजूद सभी यात्रिओं का गुस्सा भड़क उठा।

Varanasi Airport: एअरपोर्ट प्रशासन ने सीआईएसएफ को दी सूचना
इस दौरान स्थिति बिगड़ते देख एयरपोर्ट (Varanasi Airport) प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से इस घटना की जानकारी सीआईएसएफ को दी। जिसकें बाद सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और यात्रियों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया। वहीं एयरलाइंस अधिकारियों से जब यात्रियों ने सवाल किया कि सामान क्यों नहीं आया, तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। हालांकि, बाद में एयरलाइंस की ओर से जारी बयां में बताया गया कि आपके छूटे हुए लगेज को अगले दिन आने वाली शारजाह की फ्लाइट से भेज दिया जाएगा, जिसके बाद सभी यात्रिओं का गुस्सा शांत हुआ।

