UP: बाराबंकी रेलवे मार्ग पर उस वक़्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब फतेहपुर–रामनगर मार्ग पर बने ओवरब्रिज से एक तेज रफ्तार डंपर अचानक लहराता हुआ करीब 30 फीट नीचे रेलवे लाइन के किनारे आ गिरा। यह हादसा उस समय हुआ जब रात करीब 9:12 बजे बुढ़वल रेलवे स्टेशन से निकलकर गोंडा की ओर बढ़ रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रैक से गुज़र रही थी।हालांकि डंपर ट्रेन से महज दो फीट की दूरी पर गिरा जिससे पूरा ट्रैक से हिल गया। वहीं एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
आपको बता दें कि बाराबंकी के रामनगर के अगानपुर गांव के पास बुधवार रात करीब 9:12 बजे पुल से डंपर के रेलवे ट्रैक पर गिरते ही जोरदार धमाका हुआ। धमका इतना तेज था कि मानो किसी ने ट्रेन को बम से उड़ा दिया। इस दौरान लोगों को लगा की ट्रेन पटरी से उतर गई है। वहीं पास से गुजर रही गरीब रथ सुप्रर फास्ट एक्सप्रेस में सवार वाराणसी (UP) निवासी चमन सिंह ने हादसे की भयावहता बयां की। उन्होंने बताया कि हमें लगा कि अब नहीं बचेंगे।

हालांकि, डंपर गिरने से रेलवे की ओवरहेड बिजली लाइन (ओएचई) पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। इससे बुढ़वल-गोंडा रेलमार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही तत्काल ठप हो गई।
कई ट्रेने हुई प्रभावित
ओएचई लाइन टूटने के बाद एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और पैसेंजर ट्रेनें को रोकना पड़ा। जहां इस मार्ग से पूरे दिन 150-170 ट्रेनें गुजरती हैं, वहीं इस रूट डायवर्जन से सबसे अधिक समस्सया सीतापुर रूट (UP) से आने वाली ट्रेनों को हुई हैं। जहां ओएचई लाइन टूटने से परिचालन संभव नहीं है। वहीं इसको सेक्शन लेकर को दुरुस्त करने के लिए देर रात तक टीमें लगातार लगी रहीं।

बाराबंकी में पुल से रेलवे लाइन पर गिरा डंपर
दरअसल, बाराबंकी (UP) के रामनगर से फतेहपुर जाने वाले मार्ग पर अगानपुर गांव के पास बुधवार रात मौरंग लदा तेज रफ्तार डंपर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 30 फीट नीचे रेलवे लाइन पर गिर गया। पास ही दूसरी लाइन से गुजर रही गरीब रथ एक्सप्रेस के चालक ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक ली। थानाध्यक्ष रामनगर अनिल कुमार पांडेय ने हालात देखकर तुरंत अफसरों को अलर्ट किया। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने आसपास के थानों की पुलिस को मौके पर भेजा और बचाओ कार्य शुरू किया
हादसे के चलते ओवरहेड बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे बुढ़वल-गोंडा रेलमार्ग देर रात तक ठप रहा। वहीं, करीब 45 मिनट बाद चालक को डंपर काटकर गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया।

मलबे में फसा मिला ड्राइवर
डंपर चालक मलबे में फंसा था। उसकी पहचान गोंडा (UP) के करनैलगंज के मनिहारी गांव निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई। देर रात 1:45 बजे तक रेल मार्ग बहाल नहीं हो सका वहीं ट्रेनों को अयोध्या-मनकापुर मार्ग पर डायवर्ट किया गया।

