PM Modi: भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए विमेंस ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम किया। नेपाल को फाइनल में 7 विकेट से हराकर यह उपलब्धि हासिल करने वाली टीम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की रात लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर आमंत्रित किया। यह मुलाकात केवल सम्मान का अवसर नहीं रही, बल्कि भावनाओं, हास्य और प्रेरणा से भरी एक यादगार शाम बन गई।
कप्तान दीपिका का गाना और पीएम का मजाकिया अंदाज
टीम की कप्तान दीपिका टीसी तब चौंक गईं जब प्रधानमंत्री ने उनसे गाने की आदत के बारे में पूछ लिया। दीपिका ने झिझकते हुए शिव स्तुति सुनाई। PM Modi ने मुस्कुराते हुए कहा—“आपको मालूम है कि मैं काशी का सांसद हूं, इसलिए आपने शंभू को याद किया।” यह सुनकर पूरा माहौल ठहाकों से गूंज उठा। दीपिका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
PM Modi: “मैं तो फोटो लेने गई थी…”
दीपिका ने कहा कि वह तो सिर्फ फोटो खिंचवाने गई थीं, लेकिन पीएम ने अचानक गाने की बात छेड़ दी। उन्हें यह जानकर हैरानी हुई कि प्रधानमंत्री को उनकी इस आदत के बारे में जानकारी थी।
ऑटोग्राफ वाला बैट और मिठाई का स्वाद
टीम ने प्रधानमंत्री (PM Modi) को सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाला बैट भेंट किया। वहीं पीएम ने उस खास क्रिकेट बॉल पर ऑटोग्राफ दिए, जो ब्लाइंड क्रिकेट में इस्तेमाल होती है। उन्होंने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को अपने हाथों से मिठाई खिलाई और कहा कि यह जीत केवल खेल की नहीं, बल्कि साहस और टीमवर्क की मिसाल है।
उपकप्तान गंगा कदम की भावनाएं
टीम की उपकप्तान गंगा कदम इस मुलाकात में भावुक हो गईं। उन्होंने (PM Modi) कहा कि उनके पिता पीएम मोदी के प्रशंसक थे और चाहते थे कि वह कुछ बड़ा करें। गंगा बोलीं—“अगर पिताजी आज यह पल देख पाते तो बेहद खुश होते।” प्रधानमंत्री ने उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि उनकी मेहनत ने आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दी है।
मोदी (PM Modi) ने टीम की अपराजेय जीत पर मजाक करते हुए कहा—“हमारे चुनाव में जब सामने वाले की जमानत जब्त हो जाती है तो लोग कहते हैं कि कैसी क्रूरता है। आप लोग भी विपक्षी टीम को कुछ ओवरों में पवेलियन भेज देते हो। इतनी क्रूरता क्यों करते हो?” उनकी यह बात सुनकर खिलाड़ी ठहाके लगाने लगे।
अपराजेय सफर: हर मैच में जीत
पहली बार आयोजित हुए इस वर्ल्ड कप में भारत ने एक भी मैच नहीं गंवाया। लीग स्टेज में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराने के बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से मात दी और फाइनल में नेपाल को परास्त कर खिताब पर कब्जा किया।
बता दें, भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम की यह जीत केवल खेल का गौरव नहीं, बल्कि साहस, आत्मविश्वास और सामूहिक शक्ति का प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई यह मुलाकात खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी, जिसमें हास्य, भावनाएं और सम्मान का अद्भुत संगम देखने को मिला।

