पुष्पक, लखनऊ मेल समेत अन्य ट्रेनों में रही तत्काल टिकटो की मारामारी
लखनऊ। होली पर्व के समापन के बाद अपने गन्तव्य जाने के लिए जहां ट्रेनों में आरक्षित सीटें नहीं उपलब्ध है। वहीं दूसरी ओर चारबाग व लखनऊ जॅक्शन स्टेशन एवं बस स्टैण्ड पर गुरुवार की शाम को यात्रियों का जमावड़ा शुरू हुआ वह देर रात तक चलता रहा। जिससे इन पांव रखने तक की जगह नहीं थी।
पर्व मनाने के लिए अपने गन्तव्य जाने के लिए ट्रेनो में यात्रियों का जो जन सैलाब उमड़ा वह थमने का नाम नहीं ले रहा था। गुरुवार शाम को आलम यह था कि चारबाग व लखनऊ जॅक्शन स्टेशन पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी।

इस भीड़ की निकासी के लिए रेल प्रशासन ने लखनऊ नई दिल्ली व मुम्बई के अलावा अन्य शहरों के लिए कई अतिरिक्त ट्रेन का संचालन ही नही किया, बल्कि यात्रियों की लम्बी प्रतीक्षा सूची को मदद्ेनजर कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोचों की भी व्यवस्था की ताकि यात्रियों को आरक्षित सीट प्राप्त हो सके। इतनी व्यवस्था के बावजूद हजारों की संख्या में यात्री ट्रेनों में यात्रा करने से वंचित रह गये। जिन्होने बसो व अन्य वाहनों का सहारा लेकर अपनी यात्रा पूरी की।

सबसे बुरा हाल पुप्पक एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, गोरखधाम एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेनों के द्वितीय व तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोचों में कई दिनों तक टिकट ही नहीं है। नियमित ट्रेनों में आरक्षित सीट फुल हो जाने पर रेल प्रशासन द्वारा एक दर्जन से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही है। लेकिन अब इन ट्रेनों के किसी भी श्रेणी में आरक्षित सीट उपलब्ध नही है। बावजूद हजारों यात्री ट्रेनों से यात्रा करने से वंचित रह गये।

तेजस व शताब्दी के किराये में हुई बढ़ोत्तरी
लखनऊ से दिल्ली जाने वाली तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार में शुक्रवार व शनिवार को 50 व 110 वेटिंग है। एग्जीक्यूटिव क्लास में 22 व 34 वेटिंग है। चेयरकार का किराया दो हजार तथा एग्जीक्यूटिव क्लास का ढाई हजार के लगभग पहुंच गया है। ऐसे ही शताब्दी की चेयरकार में 153 व 211 एवं एग्जीक्यूटिव क्लास में 12 एवं 31 वेटिंग है। चेयरकार का किराया 1390 रुपये पहुंच गया है, जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का 2155 रुपये है।
sudha jaiswal