Varanasi: के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को हुए हंगामे का बाद शनिवार को इंडिगो एयरलाइंस ने 4 शहरों के लिए अपनी उड़ान सेवा को बहाल कर दिया है। गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान सेवाएं लगातार प्रभावित हो रही हैं।
शनिवार को एयरलाइन ने अपनी पांच निर्धारित उड़ानों में से एक को रद्द कर दिया। इससे पहले गुरुवार (Varanasi) को भी उड़ानें रद्द की गई थीं। कम विजिबिलिटी के साथ-साथ तकनीकी और ऑपरेशनल कारणों से पिछले चार दिनों से देशभर में इंडिगो की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हो रही हैं।

Varanasi: 9 शहरों में उड़न संचालित
हिंडन एयरपोर्ट से इंडिगो कुल नौ शहरों अहमदाबाद, गोवा, बेंगलुरु, चेन्नई, इंदौर, कोलकाता, मुंबई, पटना और वाराणसी (Varanasi) के लिए उड़ानें संचालित करती है। वर्तमान में केवल सात उड़ानों का ही संचालन किया जा रहा है। ऐसे में अब शनिवार को मुंबई जाने वाली उड़ान एक बार फिर किसी तकनिकी के कारण रद्द कर दी गई हैं।
इस दौरान इंडिगो ने यात्रियों को टिकट रिफंड या अगली उपलब्ध उड़ान में समायोजन का आश्वासन दिया है। इसी के तहत सरकार ने इंडिगो को निर्देश दिया है कि यात्रियों को रिफंड और उनके सामान को लौटाने की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए।

हालांकि एयरपोर्ट पर दिनभर (Varanasi) यात्रियों की आवाजाही जारी रही। कई यात्रियों ने शिकायत की कि उन्हें उड़ान रद्द होने की कोई पहले सूचना नहीं मिली थी। जबकि एयरलाइन कर्मचारियों का कहना है कि सभी पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर संदेश भेज दिए गए थे। इसके साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस और फ्लाई विंग की सभी उड़ानें अपने निर्धारित समय से संचालित हुईं हैं ।

