जापान में सोमवार की देर रात बड़ा ही भयानक भूकंप (Earthquake) के आने से चारों-तरफ अफरातफरी मच गया। इतना ही नहीं, ये तबाही यहीं नहीं थमा क्योंकि अब यहाँ सुनामी ने भी दस्तक दे दी है। इस भयानक भूकंप से 33 लोग भी घायल हो चुके है। प्रधानमंत्री सानो ताकाइची ने इमरजेंसी टास्क फोर्स का गठन किया है।

Earthquake से सड़के धंसी
बताते चलें कि इस भूकंप के आने के बाद जापान के तटीय इलाकों में सुनामी ने भी दस्तक दी है। अचानक आए इस आपदा से सभी लोग डरे-सहमे हुए हैं। वहीं भूकंप (Earthquake) के आने से कई जगहों की सड़कें धस गयी, इमारतें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। आपदा से हुए तबाही चौका देने वाली तस्वीरें सामने आ रही है।

33 लोग हुए घायल
इसी दौरान पुलिस ने जाँच कर बताया कि इस भयानक आपदा (Earthquake) में 33 लोग घयल हो गए है। प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हमारे लोगों की जिंदगी ज्यादा जरुरी है। उनकी जान बचाने के लिए हम सब कुछ करेंगे। क्षेत्र के परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के सुरक्षा की जांच की जा रही है। वहीं फायर और आपदा प्रबंधन एजेंसी को भी सक्रिय कर दिया गया है।

सुनामी की चेतावनी
दरअसल, जांच के बाद भूकंप (Earthquake) के केंद्र का पता चला, जो कि जापान के होन्शू आइलैंड से कुछ ही दूरी पर था। जिसके कारण भूकंप के झटके जापान के ज्यादातर इलाकों में महसूस किए गए। भूकंप (Earthquake) के झटके इतने तेज थे कि इससे समुद्र में भी बड़ी लहरें उठने लगी हैं। जिसकी वजह से जापान और प्रशांत महासागर के आसपास स्थित तटीय देशों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।

