Parliament Terror Attack की 24वीं बरसी पर पूरा देश अपने वीर जवानों को और उनके बलिदान को तहे दिल से याद किया। जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर दुश्मनों से देश की रक्षा किया था। इस अवसर (Parliament Terror Attack) पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत लोकसभा के प्रतिपक्ष नेता राहुल गाँधी समेत अन्य नेताओं ने संसद के शहीद सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दिया और इनके बलिदान को याद किया। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित समारोह (Parliament Terror Attack) में सभी नेताओं ने फूल चढ़ाकर शहीद सुरक्षा कर्मियों के अदम्य साहस और बलिदान को सम्मानित किया।
Parliament Terror Attack: जैश–ए–मोहम्मद का हमला
आपको बता दें कि 31 दिसम्बर, 2001 में संसद पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। ये हमला जैश–ए–मोहम्मद नाम के आतंकवादी संगठन (Parliament Terror Attack) के पांच आतंकवादियों द्वारा किया गया था। आतंकियों के इस अचानक हुए हमले से हर तरफ अफरा-तफरी मच गयी थी। जिसके बाद संसद में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पांचों आतंकवादियों को मार गिराया। लेकिन इस हमले में दिल्ली पुलिस के छह जवान, संसद (Parliament Terror Attack) के सुरक्षा सेवा में तैनात दो जवान समेत एक माली भी शहीद हो गया।
जिसके बाद भारतीय अधिकारीयों ने पाकिस्तान से संबंधित दो समूहों – लश्कर-ए-तैबा और जैश-ए-मोहम्मद के ऊपर आरोप लगते हुए कहा कि ये हमला उनके द्वारा ही दिया है। हांलाकि लश्कर-ए-तैयाब ने इस मामले में शामिल होने से इंकार कर दिया। इस घटना के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। साथ ही 2001–2001 का भारत पाकिस्तान का गतिरोध किया गया था।

