UP में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होने वाला है, ऐसे में एक चर्चित खबर सामने आ रही है। नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए पंकज चौधरी ने शनिवार को नामांकन किया है। आपको बता दें कि इस नामांकन के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, मंत्री स्वतंत्रदेव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
UP:अध्यक्ष बनाने की पहले ही तैयारी
वहीं मंत्री दारा सिंह चौहान, एके शर्मा, कमलेश पासवान, राज्यमंत्री असीम अरुण व भाजपा नेता स्मृति ईरानी प्रस्तावक बने। साथ ही सूत्रों के मुताबिक ये कहा जा रह है कि पंकज चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की तैयारी पहले से ही कर ली गई थी।

