Varanasi: गंगा पर बने ऐतिहासिक राजघाट पुल से अब चार पहिया वाहन नहीं गुजर पाएंगे। पीडब्ल्यूडी ने पुल की मरम्मत को लेकर 20 दिसंबर से एक माह तक सभी बड़े वाहनों पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। इस दौरान केवल बाइक और पैदल यात्री ही पुल का इस्तेमाल कर सकेंगे।
ट्रैफिक डायवर्जन की तैयारी
एडीसीपी (Varanasi) ट्रैफिक अंशुमान त्रिपाठी ने बताया कि 18 दिसंबर को विस्तृत डायवर्जन प्लान जारी किया जाएगा। पुल बंद होने से लोगों को गंगा पार करने के लिए सामने घाट-रामनगर पुल या विश्वसुंदरी पुल का सहारा लेना होगा। लंका-सामने घाट मार्ग पर पहले से भारी दबाव है, ऐसे में जाम की स्थिति और विकट हो सकती है।

बैठक और रणनीति
मरम्मत कार्य को लेकर एडीसीपी ने पीडब्ल्यूडी अभियंताओं और ट्रैफिक इंस्पेक्टरों के साथ बैठक की। तय हुआ कि राजघाट (Varanasi) पुल पर केवल दोपहिया और पैदल आवागमन होगा।
– छोटे चारपहिया वाहन, ऑटो और ई-रिक्शा को रामनगर-लंका मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।
– बड़े वाहन, स्कूल बसें और मालवाहक विश्वसुंदरी पुल से अमरा-अखरी एवं मोहनसराय होकर शहर में प्रवेश करेंगे।
पीडब्ल्यूडी विभाग इसके लिए साइनेज और बैरियर लगाएगा ताकि यातायात सुचारु रहे।
Varanasi: मरम्मत का कारण
पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता के.के. सिंह ने बताया कि पुल के एक्सपेंशन जॉइंट की मरम्मत जरूरी हो गई है। इसके लिए ट्रैफिक विभाग से पत्राचार कर बड़े वाहनों के डायवर्जन की मांग की गई थी। अनुमान है कि मरम्मत कार्य दो से ढाई महीने तक चल सकता है।
यह फैसला यातायात (Varanasi) तंत्र के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा। राजघाट पुल बंद होने से शहर के दोनों छोरों पर दबाव बढ़ेगा और लोगों को रोजाना जाम से जूझना पड़ सकता है। सवाल यही है कि क्या प्रशासन वैकल्पिक मार्गों पर ट्रैफिक को संभाल पाएगा या फिर आमजन को लंबी परेशानी झेलनी पड़ेगी।

