Ghazipur: भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री व प्रदेश कोषाध्यक्ष तथा कृष्ण सुदामा ग्रुप के चेयरमैन डॉ. विजय यादव की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से नजदीकियां इन दिनों सियासी गलियारों में चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई हैं। मुख्यमंत्री द्वारा खुले मंच पर पुराने पारिवारिक संबंधों को जिस तरह सार्वजनिक किया गया, उसने राजनीतिक हलकों में कई तरह की अटकलों को जन्म दे दिया है।
Ghazipur: सीएम के साथ-साथ नजर आए डॉ. विजय
सोमवार को एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस पूरे दौरे के दौरान डॉ. विजय यादव कदम-कदम पर उनके साथ नजर आए। मंदिर दर्शन के बाद मुख्यमंत्री जब सेफ हाउस पहुंचे, तब भी उन्होंने डॉ. विजय (Ghazipur) को अपने साथ रखा। यही नहीं, शहर में विभिन्न मंदिरों के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने अपनी निजी गाड़ी में डॉ. विजय यादव और भाजपा नेता शैलेश पांडेय को साथ बैठाकर यात्रा कराई।
पारिवारिक आत्मीयता का दिया संदेश
दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री को जौनपुर जाना था, जहां उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गिरीश चंद्र यादव के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करनी थी। इस दौरान भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डॉ. विजय यादव को अपने हेलीकॉप्टर में साथ ले जाकर पारिवारिक आत्मीयता का स्पष्ट संदेश दिया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजकर 11 मिनट पर मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गए।
मुख्यमंत्री के इस एकदिवसीय दौरे में जिस तरह डॉ. विजय यादव (Ghazipur) को विशेष महत्व दिया गया, उससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया और राजनीतिक खेमों में तेजी से वायरल हो रही हैं। इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
इस संबंध में डॉ. विजय यादव (Ghazipur) ने बताया कि यह पहली मुलाकात नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने से पहले से ही डॉ. मोहन यादव से पारिवारिक संबंध रहे हैं। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के सौम्य, सरल और आत्मीय व्यवहार की भी खुले दिल से सराहना की।

