Varanasi में पछुआ हवा और कोहरे की वजह से ठंड काफी बढ़ने लगा है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हवा की गति में तेजी आ गयी है। जो 15-17 किमी/घंटे की रफ्तार से बह रही है। वहीं ठंड बढ़ने से गलन में भी इजाफा हो रहा है। साथ ही बुधवार की सुबह घाना कोहरा था। हांलाकि मौसम में बाकी दिनों के मुताबिक साफ रहा। लेकिन गलन में लगतार बढ़ोतरी हो रही है। साथ ही वाराणसी (Varanasi) जिले का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Varanasi: बीएचयू के प्रो. ने दी चेतावनी
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया-बनारस में पूरे सप्ताह घना कोहरा छाया रह सकता है। हिमालय की ओर से आ रही हवाएं ठंड बढ़ाने के साथ नमी को भी कम कर रही हैं। ऐसे में लोगों को अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना होगा।

यात्रियों को घंटो प्लेटफॉर्म पर करना पड़ रहा इन्तजार
बताते चलें कि घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की वजह से परिवहनों के संचालन में बदलाव आए हैं। ट्रेनों और विमानों का निर्धारित समय में बदलाव देखने को मिल रहा है। जिस कारण यात्रियों को घंटो प्लेटफॉर्म पर कड़ी ठंड में बैठना पड़ रहा है।
आपको बता दे तापमान में गिरावट के साथ ही शहर की हवा में प्रदुषण का स्तर भी लगातार बढ़ रहा है। लाइव एक्यूआई सिटी रैंकिंग में बनारस 50वें नंबर से गिरकर 26वें नंबर पर आ गया। सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 295 था, जबकि रात 10 बजे यह 406 तक पहुंच गया। वाराणसी (Varanasi) के प्रचलित क्षेत्र अर्दली बजार, भेलूपुर में सबसे खराब हवा पाई गयी।

