काशी में पर्यटन और उद्योग के वैश्विक विस्तार की दिशा में IIA की ओर से एक बड़ा कदम उठाया गया। इसके तहत दो दिवसीय IIA इंटरनेशनल टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी एक्सपो-2025 का आयोजन किया गया। एक्सपो के पहले दिन बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही। इसके उद्घाटन सत्र में उत्तर प्रदेश सरकार के स्वंत्रत प्रभारी मंत्री, वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी, डीएम सत्येंद्र कुमार, अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पूरी, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी संग अन्य गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।दीप प्रज्वलित व फीता काटकर इस भव्य एक्सपो का आगाज किया गया। इसके बाद कार्यक्रम की अगली कड़ी में आए सभी अथितियों का मोमेटों व अंगवस्त्रम पहनाकार स्वागत व सम्मान किया गया।

IIA एक्सपो से बूस्ट होगी अर्थव्यवस्था
IIA टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी एक्सपो वाराणसी में लगने वाला पहला ऐसा एक्सपो है, जो इतने वृहद स्तर पर लगाया गया है। इससे आने वाले दिनों में शहर के साथ-साथ सिर्फ प्रदेश ही नहीं देश की भी अर्थव्यवस्था बूस्ट होगी। इस एक्सपो की ख़ास बात यह रही कि यहाँ एक ही छत के नीचे एक से बढ़कर एक चीजें लोगों को देखने को मिली। गिफ्ट आइटम्स से लेकर हैंडीक्राफ्ट वस्तुएं, कपडे, तरह-तरह के कालीन और भी बहुत कुछ।

6 देशों के डेलीगेट्स हुए शामिल
इस एक्सपो में 6 देशों से आए डेलीगेट्स ने भी बढ़-चढ़कर कर भाग लिया और इसकी भव्यता में चार चाँद लगाए। सबसे अच्छी बात यह रही इस एक्सपो के लिए चाहे VIP हो या फिर गेस्ट या हो कोई आम आदमी सभी को अनादर जाने के लिए सिर्फ रजिस्ट्रेशन कराना हो रहा वो भी निःशुल्क। ऐसे में यहाँ हर कोई आसानी से आकर विजिट कर सकता है।

एक्सपो के बारे में बात करते हुए IIA के उपाध्यक्ष आर. के. चौधरी ने कहा कि टूरिज्म का हब बन चुका है बनारस और यहाँ टूरिजम को सेण्टर मानकर पहली बार ऐसा एक्सपो लगाया गया है। आज बनारस में जिस तरह का विकास देखने को मिल रहा है, ऐसे में टूरिजम को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस एक्सपो के माध्यम से छोटे से लेकर बड़े सभी लोगों को बेहद लाभ मिलेगा।

इस एक्सपो में मिलेंगे हर विंग के स्टॉल्स
IIA के चेयरमैन राहुल मेहता का कहना रहा कि बनारस में पहली बार ऐसा एक्सपो लगा है जिसमें कई स्टॉल्स लगे हैं। इसमें टूरिजम और हॉस्पिटैलिटी के हर विंग के स्टॉल्स है। एक ही छट के नीचे लोगों को बहुत कुछ देखने को मिल रहा है। इस एक्सपो के माध्यम से व्यापार को बहुत बूस्ट मिलेगा और यही हमारा उद्देश्य भी है।

आने वाले समय में साबित होगा मील का पत्थर
वहीं IIA कोर कमेटी के नीरज पारीख ने बताया कि काशी पुरे टूरिज्म का हब माना जाता है और इसी को बढ़ावा देने के लिए यह एक्सपो लगाया गया है। इसमें लगभग 6 देशों से आए लोग भी शामिल हुए है। ऐसे में यह वृहद एक्सपो हर दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यह एक्सपो आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा।

जानिए क्या है इसका ऊदेश्य
आपको बता दें कि वाराणसी में 18 और 19 दिसंबर को लगा इस एक्सपो का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजन किया गया है। इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन (IIA), इन्वेस्ट यूपी और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजन किया गया है। यह एक्सपो उत्तर भारत में अपनी तरह का पहला और अब तक का सबसे व्यापक आयोजन माना जा रहा है।

वहीं इस एक्सपो का मुख्य उद्देश्य वैश्विक निवेश संभावनाओं को साकार करना, नए उद्योगों को बढ़ावा देना, युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन और मार्गदर्शन देना, आधुनिक तकनीक और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञता को प्रदेश के औद्योगिक विकास से जोड़ना तथा विकसित भारत 2047 के संकल्प में IIA का सार्थक योगदान सुनिश्चित करना है।


आयोजकों में दिनेश गोयल, आलोक अग्रवाल, आर.के. चौधरी, दीपक कुमार बजाज, राजेश भाटिया, उमाशंकर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, अनुपम देवा, नीरज पारिख, राहुल मेहता, प्रशांत अग्रवाल, मनीष कटारिया, अजय जायसवाल सहित बड़ी संख्या में उद्यमी और उद्योग प्रतिनिधि (IIA) शामिल रहे।

