फिल्म “Akhanda 2” बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है और बेहद धमाल मचा रही है। इस ब्लॉक ब्लास्टर मूवी को देखने के लिए हर कोई सिनेमा घरों में पहुंच रहा है। इसी बीच अपनी फिल्म की सफलता का श्रेय बाबा श्री काशी विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा को देने के लिए अखंडा-2 के फेम पद्मश्री नंदामुरी बालकृष्ण शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे।
वाराणसी पहुंचने पर उन्होंने बाबा विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा का विधिवत दर्शन व पूजन किया। उन्होंने भगवान से अपनी फिल्म की कामयाबी पर उनका आभार व्यक्त किया।
एक्टर को देखने के लिए फैंस की उमड़ी भीड़
जैसे ही वह काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे वैसे ही लोगों की भारी भीड़ उनकी एक झलक देखने के लिए वहां उमड़ पड़ी। लोगों में उनसे मिलने की लालसा साफ़ छलक रही थी। वहीं उन्होंने ने भी बड़े प्यार से अपने फैन्स से मुलाक़ात की। उनके साथ सेल्फी लिया और उनकी फिम्ल (Akhanda 2) को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद भी किया।

इस दौरान उन्होंने प्रेस कांफ्रेस कर सभी का आभार जताया। मीडिया से मुख़ातिब होते हुए अभिनेता नंदामुरी बालकृष्ण ने कहा कि बाबा विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा की कृपा से हमारी फिल्म बहुत अच्छी चल रही है। हालांकि मेरी मन्नत थी कि फिल्म के रिलीज होने के बाद मैं यहाँ काशी दर्शन के लिए आऊंगा इसका फिल्म चलने या ना चलने से कोई लेना देना नहीं है। इसी मक्शत से मैं यहाँ आया हूं और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
सिनेमा लोगों के दिलों तक पहुंचने का जरिया
उन्होंने आगे कहा कि फिल्म बहुत तरह के होते है लेकिन मेरी यह फिल्म भगवान के अखंड तांडव पर है तो यह बहुत अलग फिल्म (Akhanda 2) है। मैं 50 सालों से तेलगु फिम्ल में हीरो का रोल निभा रहा जो किसी सिनेमा में ऐसा नहीं है और ये सब ईश्वर की कृपा है क्योंकि सिनेमा लोगों के दिलों तक पहुंचने का एक जरिया है और मुझे लगता है मैं इसपर खरा उतरा हूं। ये सब भगवान की मेहरबानी है।
फिल्म Akhanda 2 सनातन से जुड़ने का माध्यम
एक्टर नंदामुरी बालकृष्ण ने यह भी कहा कि इस फिल्म के माध्यम से हम यही संदेश देना चाहते हैं कि इस फिल्म (Akhanda 2) को देखकर लोग हिंदू सनातन धर्म की शक्ति, उसके गौरव और पराक्रम से जुड़ सके। लोग धर्म के मार्ग पर चल सके, सत्य के लिए लड़ सके और अन्याय के सामने अक्भी अपना सर ना झुकाएम इसीलिए हमने यह फिल्म बनाई है।
2021 में रिलीज हुआ था पार्ट-1
उन्होंने आगे कहा कि हमने इसका पहला पार्ट 2021 में बनाया था। उस समय कोविड का काल था लेकिन उसके बाद भी फिल्म को लोगों का बहुत प्यार मिला। इसी प्रकार आज इसके पार्ट 2 (Akhanda 2) को भी लोगों का बहुत प्यार मिल रहा। ये सब ईश्वर की कृपा है। युवाओं को सनातन धर्म की शक्ति की पहचान कराने के लिए यह फिल्म निकाली गई है।
जानिए पद्मश्री नंदामुरी बालकृष्ण के बारे में
बताते चलें कि पद्मश्री नंदामुरी बालकृष्ण सौ से अधिक फीचर फिल्मों में विभिन्न भूमिकाओं में अभिनय कर चुके सुपरस्टार, फिल्म निर्माता, राजनीतिज्ञ और समाजसेवी हैं. उन्हें 2025 में प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया और उन्हें भारत का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी मिल चुका है।
इतना ही नहीं, भारतीय सिनेमा के चहेते और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. टी. रामाराय के पुत्र, बालकृष्ण को तीन राज्य नंदी पुरस्कार, दो एस. आईआईएमए पुरस्कार और एक आईआईएफए पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अगस्त 2025 में बालकृष्ण फिल्म जगत में 50 वर्ष पूरे करने वाले विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाले पहले भारतीय अभिनेता बने।

