Sonbhadra: जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिंदुआरी पुलिस चौकी के पास रविवार की तड़के एक बड़ा हादसा ताल गया, जब एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा मसान बाबा के सामने स्थित पुल पर हुआ, जहां श्री साईं बाबा ट्रेवल्स की बस सड़क पर पलट गई। बस का नंबर यूपी 65 जेटी 5672 बताया गया है।
Sonbhadra: मौके पर मची अफरा-तफरी
पुलिस के अनुसार, घटना रविवार की सुबह करीब 3 बजे की है। बस के अचानक अनियंत्रित होने से वह पुल (Sonbhadra) पर पलट गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
हादसे में एक बच्ची को मामूली चोटें आई थीं, जिसे तुरंत प्राथमिक उपचार दिलाया गया। उपचार के बाद बच्ची को उसके परिजनों (Sonbhadra) के साथ घर भेज दिया गया। अन्य सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
सोनभद्र पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद मौके पर पुलिस बल पहुंच गया और स्थिति को संभाल लिया गया।

