इंदौर। सोनी सब के सुपर कॉप शो ‘मैडम सर’ में चार बहादुर महिला पुलिस ऑफिसर हैं और यह शो हर हफ्ते नये ट्विस्ट्स लाकर दर्शकों को लगातार रोमांचित कर रहा है। ‘मैडम सर’ अपनी मौजूदा कहानी में महिला पुलिस थाना (एमपीटी) की उन मुश्किलों को दिखा रहा है, जो चिंगारी गैंग की लगातार दखलअंदाजी के कारण पैदा हुई हैं। दर्शकों ने अब तक देखा कि शिवानी ने हसीना से शराब की कालाबाजारी रोकने का वादा किया था, लेकिन वह अपना वादा नहीं निभा सकी। जब उसे पता चलता है कि शराबबंदी के कारण नकली शराब पीकर लोग बीमार पड़ रहे हैं, तब उसे अपने फैसले पर खेद होता है और वह सभी के ठीक होने तक भूख हड़ताल पर जाने का फैसला करती है।

दूसरी ओर, हसीना को शक होता है कि करिश्मा चोरी-छिपे चिंगारी गैंग के साथ काम कर रही है। हसीना को शिवानी पर भरोसा नहीं होता है और वह उसके खिलाफ सबूत जुटाना चाहती है। हसीना सबूत जुटाने के लिये करिश्मा का साथ मांगती है, लेकिन जब करिश्मा और हसीना उस जगह पर पहुँचते हैं, तब हसीना गायब हो जाती है। हसीना और शिवानी के बीच अनबन के चलते करिश्मा सोचती है कि शिवानी ने हसीना का अपहरण कर लिया है और वह उसे गिरफ्तार कर लेती है। शिवानी को गिरफ्तार करने के करिश्मा के फैसले से नाराज होकर चिंगारी गैंग एमपीटी की ओर बढ़ता है। क्या एमपीटी और चिंगारी गैंग का झगड़ा कोई बुरा मोड़ लेगा? क्या हसीना किसी गंभीर परेशानी में है?
एसएचओ हसीना मलिक की भूमिका निभा रहीं गुल्की जोशी ने कहा, “हसीना और शिवानी के बीच अक्सर अनबन हो रही है। जब हसीना गायब होती है, तब हर कोई स्वाभाविक रूप से शिवानी को जिम्मेदार समझता है। लेकिन जब करिश्मा सिंह को पता चलता है कि शिवानी दोषी नहीं है और उसे गलत गिरफ्तार किया गया है, तब यह सवाल उठता है कि “हसीना का क्या हुआ?’’ मुझे यकीन है कि दर्शक घटनाओं के दिलचस्प मोड़ देखने के लिये उत्सुक होंगे।