UP: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में एक बड़े ही दर्दनाक हादसे की खबर सामने आयी। उत्तर प्रदेश (UP) से आए पांच श्रमिकों की होटल कमरे में अंगीठी जला के सोने के बाद, दम घुटने से मौत हो गयी। वहीं सुबह जब वे नहीं जगे तो आसपास के लोगों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को मामले की खबर दिया। मौके पर पुलिस ने पहुँच कर कमरे का दरवाजा तोड़ कर देखा तो पांचो शर्मिक मृत पाए गये। उनसके शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
UP:के निवासी थे मृतक
हांलाकि प्रारंभिक जाँच में मौत का कारण अंगीठी से निकले वाले कार्बोन-मोनो-ऑक्साइड को बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने जांच के दौरान बताया कि पांचों श्रमिक कुरुक्षेत्र जिले के एक जेल में पेंटिंग का काम करने के लिय आये हुए थे। मृतक यूपी (UP) के मूल निवासी थे. इस घटने के बाद श्रमिकों के ठेकेदार को भी मौके पर बुलाया गया है।
वहीं पुलिस ने कहा है कि मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है।

