Route Diversion: नए साल पर शहर में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह व्यवस्था 29 दिसंबर से 5 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान किसी भी प्रकार के वाहनों को घाटों की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।
पड़ाव–सूजाबाद चौकी से चार पहिया और थ्री-व्हीलर वाहनों को राजघाट पुल पर प्रवेश नहीं मिलेगा। भीड़ की स्थिति के अनुसार यह डायवर्जन (Route Diversion) लागू किया जाएगा। यदि भीड़ नियंत्रित रही तो वाहनों को पूर्व की भांति पुल से गुजरने दिया जाएगा। नए साल पर वाराणसी आने वाले यात्रियों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने हेल्पलाइन नंबरभी जारी किए हैं:-
- ट्रैफिक कंट्रोल रूम : 7839856994
- ट्रैफिक हेल्पलाइन : 7317202020
एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा के अनुसार, बाबा विश्वनाथ के दर्शन और घाटों पर जुट रही भारी भीड़ के कारण मंदिर क्षेत्र में जाम की स्थिति बन रही थी। ऐसे में 5 जनवरी तक बड़ा डायवर्जन (Route Diversion) प्लान लागू किया गया है, ताकि स्थानीय लोगों और आने वाले श्रद्धालुओं—दोनों की सुविधा सुनिश्चित की जा सके।
राजघाट पुल पर चार पहिया और थ्री-व्हीलर पर रोक
भीड़ बढ़ने की स्थिति में नमो घाट और राजघाट पुल क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर सख्ती रहेगी। पुल पर आने वाले चार पहिया, तीन पहिया और मालवाहक वाहनों को रामनगर की ओर डायवर्ट (Route Diversion) किया जाएगा। नियम तोड़ने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Route Diversion: इन क्षेत्रों में बड़े वाहनों का प्रवेश बंद
संस्कृत विश्वविद्यालय, लहुराबीर, मैदागिन, विशेश्वरगंज, गोलगड्डा, ब्रॉडवे, अग्रवाल तिराहा, सोनारपुरा और गोदौलिया की ओर बड़े चार पहिया वाहन (जैसे टेम्पो ट्रैवलर आदि) का संचालन बंद रहेगा।
काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र के लिए डायवर्जन
- संस्कृत विश्वविद्यालय गेट से लहुराबीर की ओर चार पहिया वाहनों का प्रवेश बंद – वाहनों को लकड़मंडी/तेलियाबाग की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- गोलगड्डा से विशेश्वरगंज की ओर प्रवेश बंद – वाहनों को राजघाट की तरफ भेजा जाएगा।
- विशेश्वरगंज से मैदागिन की ओर प्रवेश बंद – वाहनों को गोलगड्डा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- भेलूपुर से सोनारपुरा की ओर वाहनों का प्रवेश बंद – डायवर्जन ब्रॉडवे की ओर।
- ब्रॉडवे से अग्रवाल तिराहा की ओर प्रवेश बंद – वाहनों को रविंद्रपुरी की तरफ मोड़ा जाएगा।
अस्सी/रविदास घाट के लिए डायवर्जन
- बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहा से अस्सी की ओर चार पहिया वाहन नहीं जाएंगे – डायवर्जन रविदास गेट की ओर।
- नगवा चौराहा से रविदास/अस्सी घाट की ओर प्रवेश बंद – डायवर्जन ट्रॉमा सेंटर की ओर।
- पद्मश्री चौराहा से अस्सी की ओर प्रवेश बंद – डायवर्जन रविंद्रपुरी की ओर।
नमो घाट के लिए डायवर्जन
- सूजाबाद (पड़ाव) से चार पहिया/तीन पहिया वाहनों को राजघाट की ओर प्रवेश नहीं – डायवर्जन रामनगर/पड़ाव की ओर।
- गोलगड्डा तिराहा से नमो घाट की ओर चार पहिया वाहनों का प्रवेश बंद – डायवर्जन लकड़मंडी की ओर।
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, निर्धारित पार्किंग (Route Diversion) में ही वाहन खड़ा करें और किसी भी समस्या की स्थिति में हेल्पलाइन पर संपर्क करें।

