Varanasi जिले के थाना सारनाथ पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर ब्लैकमेलर की गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पर एक महिला को ब्लैकमेल करने और आत्महत्या के लिए उकसाने के गंभीर आरोप हैं। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त ने पुलिस (Varanasi) टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की। इस दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल अभियुक्त का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अभियुक्त के पास से मिले जिंदा कारतूस
बताया जा रहा है कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस (Varanasi) ने छानबीन शुरू की थी। इसी दौरान अभियुक्त से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शाकिफ अली (26 वर्ष), पुत्र सकील अहमद, निवासी ग्राम बिल्ली, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक तमंचा (.315 बोर), एक खोखा, एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

Varanasi:युवती को ब्लैकमेल करने का था आरोपी
सारनाथ थाना (Varanasi) प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि शाकिफ अली एक युवती को ब्लैकमेल करने के मामले में वांछित चल रहा था। आरोप है कि उसने युवती के अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया था। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती ने तेजाब पी लिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त ने अवैध असलहे से पुलिस (Varanasi) टीम पर जानलेवा हमला करते हुए गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने अभियुक्त के पैर में गोली मारी, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

