Mau: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में आरपीएफ के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। RPF की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरूवार को रेलवे स्टेशन से 12 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक एके सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर घूमते हुए 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
Mau: गिरफ्तार अभियुक्त में ये हैं शामिल
गिरफ्तार अभियुक्त तौफीक उमर, जितेंद्र, महमूद आलम, दिलीप कुमार, सुशील कुमार गुप्ता, मुहम्मद जमाल, दीपक चौहान, राजेश कुमार, विनोद मद्धेशिया, सुभाष मौर्या, जुल्फेकार अली तथा अयूब आजमी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम (Mau) में उप निरीक्षक ओमप्रकाश, हमराह राम प्यारे वर्मा, डीके वर्मा शामिल रहें।

