Sonbhadra: पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र अभिषेक वर्मा द्वारा जनपद में अवैध शराब तस्करी, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, पशु तस्करी एवं मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, क्षेत्राधिकारी दुद्धी के दिशा-निर्देशन में थाना दुद्धी पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
शुक्रवार को थाना दुद्धी पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक संगठित गैंग द्वारा गोवंशीय पशुओं को वध हेतु अवैध रूप से परिवहन कर झारखण्ड के रास्ते पश्चिम बंगाल भेजा जाता है तथा आज पुनः एक महिन्द्रा बोलेरो पिकअप से गोवंशीय पशुओं को लादकर हाथीनाला तिराहा की ओर से लाया जा रहा है।
Sonbhadra: वाहनों की चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा
प्राप्त सूचना के आधार पर थाना दुद्धी पुलिस द्वारा रजखड़ थाना गेट से लगभग 100 मीटर आगे सड़क पर नाकाबंदी (Sonbhadra) कर वाहनों की चेकिंग प्रारंभ की गई। इसके कुछ देर बाद एक पिकअप वाहन हाथीनाला की ओर से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को चेकिंग करता देख चालक द्वारा वाहन भगाने का प्रयास किया गया, जिसे पुलिस बल की तत्परता से पकड़ लिया गया।
पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सुरेन्द्र भारती (22) और लवकुश यादव (20), बताया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें दो राशि गाय एवं एक राशि बछिया लदी हुई पाई गईं, जिनके मुँह क्रूरतापूर्वक बंधे हुए थे। अभियुक्तों (Sonbhadra) द्वारा गोवंशीय पशुओं को अवैध रूप से वध हेतु तस्करी कर ले जाया जा रहा था। दोनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर थाना दुद्धी में संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

