Chandauli: मुख्यालय के मझवार रेलवे स्टेशन के समीप नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार में जा रही गिट्टी लदी एक हाइवा अनियंत्रित होकर आगे चल रही ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हाइवा का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस (Chandauli) मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से चालक को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। करीब आधे घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद चालक को केबिन से सुरक्षित बाहर नहीं निकाला जा सका।
Chandauli: चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया
इसके बाद पुलिस ने तत्काल क्रेन मंगवाकर केबिन को काटने का निर्णय लिया। कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से केबिन को अलग किया गया, तब जाकर चालक को बाहर निकाला जा सका। घायल (Chandauli) चालक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल चालक की पहचान अलीनगर थाना क्षेत्र के सैंगर गांव निवासी कमलेश यादव (35) के रूप में हुई है। वह मिर्जापुर जिले के डगमगपुर से गिट्टी लादकर दरभंगा (बिहार) जा रहा था। मझवार स्टेशन के पास पहुंचते ही अचानक हाइवा अनियंत्रित हो गई और यह हादसा हो गया।
इस संबंध में सदर कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक चालक घायल हुआ है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामले (Chandauli) में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

