Deputy CM: अखिलेश यादव का PDA पूरी तरह फर्जी, भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी अम्मा कांग्रेस है, जब भी देश से भ्रष्टाचार खत्म करने की बात हुई कांग्रेस ने हमेशा विरोध किया, भाजपा सरकार ने मनरेगा रूपी दानव का अंत कर दिया…उक्त बातें वाराणसी दौरे पर आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत में कहीI डिप्टी सीएम वाराणसी में आयोजित 72वीं सीनियर नॅशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप के समापन में शामिल होने के लिए आएI
वाराणसी पहुंचने पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका पुरे गर्म जोशी के साथ स्वागत कियाI सर्किट हाउस में उन्हें गोर्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गईI इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत की जिसमें उन्होंने विपक्षियों पर जमकर हमला बोलाI
इसके दौरान उन्होंने (Deputy CM) कहा कि भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी अम्मा कांग्रेस है। जब भी देश से भ्रष्टाचार खत्म करने की बात हुई कांग्रेस ने हमेशा विरोध किया, लेकिन भाजपा सरकार ने मनरेगा रूपी दानव का अंत कर दिया है और ‘जी रामजी’ अधिनियम बन चुका है। जिससे भ्रष्टाचार का अंत हो जाएगाI
Deputy CM:भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी अम्मा कांग्रेस
वाराणसी में मनरेगा को लेकर कांग्रेस द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि हमने भ्रष्टाचार का खात्मा करने के लिए जी रामजी अधिनियम को सफलतापूर्वक लागू कर दिया गया है। कोंग्रेस हमेशा से ऐसे पहलुओं और मुद्दों पर सिर्फ विरोध करता आया है क्योंकि भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी अम्मा कांग्रेस है। उन्होंने (Deputy CM) कहा कि जी रामजी अधिनियम लाने से अब श्रमिकों को 100 दिन की जगह 150 दिन की रोजगार की गारंटी दी जाएगी। किसानों का भी भला होगा और आने वाले समय में यह बेहद मददगार साबित होगा।
केशव प्रसाद मौर्या (Deputy CM) ने आगे कहा कि कांग्रेस को कोई पूछता ही नहीं है न प्रदेश में न देश में। कांग्रेस ऐसे मुद्दे उठती जिससे किसी का कोई सरोकार नहीं होता। कांग्रेस इसको मुद्दा बनाकर और रसातल में चली जाएगी। कांग्रेस के लोग नहीं चाहते कि भ्रष्टाचार खत्म हो देश से।
वहीं उन्होंने अखिलेश के PDA कैलेंडर पर कहा कि अखिलेश का पीडीए पूरी तरह से फर्जी है। अखिलेश परिवार, माफिया, अपराध और गुंडों को बढ़ाव देते हैं। साल 2012 से 2017 तक उन्हें पिछड़ों और दलितों की याद नहीं आई। जैसे ही वो सत्ता से गए उन्हें सबकी याद आने लगीI ये उनका सबसे बड़ा ढोंग है।
SIR को लेकर अखिलेश के बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव बिहार में हार के बाद बौखला गए हैं। उन्हें लगता है एसआईआर से वोटर लिस्ट शुद्ध हो गई है। वो फर्जी वोट डाल नहीं पाएंगे। वो बूथ नहीं लूट पाएंगे और उनकी 2027 में सैफई वापसी तय है। वो अपनी मानसिकता सही रखें। SIR से सभी को लाभ होगा। उन्होंने (Deputy CM) कहा अखिलेश दुष्प्रचार न करें।

