Ghazipur: कोतवाली थाना क्षेत्र के बेलसड़ी और गेहूड़ी गांव के बीच देई मां मंदिर के पास रविवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बेलसड़ी गांव निवासी दीपक राजभर (25) के रूप में हुई है। घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर शाम इलाके में गोली चलने की आवाज सुनाई दी। आवाज की दिशा में पहुंचे ग्रामीणों (Ghazipur) ने दीपक को सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
नकाबपोश बाइक सवार के साथ गया था दीपक
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दीपक रविवार को घर पर ही था। शाम करीब 4.30 बजे उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया, जिसके बाद वह पैदल बेलसड़ी (Ghazipur) चट्टी पहुंचा। वहां एक नकाबपोश बाइक सवार आया और दीपक उसके साथ बाइक पर बैठकर कासिमाबाद-मरदह मार्ग की ओर चला गया। कुछ देर बाद देई मां मंदिर के पास उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मौके से क्या-क्या मिला
जांच के दौरान पुलिस (Ghazipur) को घटनास्थल से दो खाली बीयर की बोतलें, एक अंग्रेजी शराब की बोतल, दो गिलास, नमकीन का पैकेट और पानी की खाली बोतल मिली। इसके अलावा मृतक की पैंट की जेब से मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। पुलिस इन सभी बिंदुओं को जोड़कर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
Ghazipur:पुराने मामलों का भी खंगाला जा रहा रिकॉर्ड
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजनारायण ने बताया कि वर्ष 2022 में दीपक एक छेड़खानी के मामले में जेल जा चुका था। हत्या के पीछे किसी पुरानी रंजिश या विवाद की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा है। आसपास के बाजारों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
दीपक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी बहन की शादी पहले ही हो चुकी है। बेटे की मौत की खबर मिलते ही मां चिंतन देवी और पिता रामअवतार बदहवास हो गए। गांव में शोक का माहौल है और परिजन रो-रोकर बेसुध हैं।

