Varanasi: शहर के मणिकर्णिका घाट पर कथित तौर पर ऐतिहासिक मणि और राजमाता अहिल्याबाई होल्कर से जुड़ी धरोहरों को नुकसान पहुंचाने का मामला अब सियासी तूल पकड़ने लगा है। इस मुद्दे पर काशी से लेकर इंदौर तक विरोध के स्वर उठ रहे हैं। शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने पूरे प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस मामले को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में पहले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के नाम पर सैकड़ों प्राचीन मंदिर तोड़े गए, फिर सर्वसेवा संघ आश्रम जैसी स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी धरोहर को उजाड़ दिया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि अब दालमंडी क्षेत्र, जहां करीब दस हजार लोगों की आजीविका जुड़ी है, वहां भी तोड़फोड़ की जा रही है और अब मणिकर्णिका घाट पर मां अहिल्याबाई होल्कर (Varanasi) द्वारा निर्मित धार्मिक स्थलों, मूर्तियों और कलाकृतियों को क्षति पहुंचाने के आरोप सामने आए हैं।
संयुक्त निरीक्षण की मांग, अनशन की चेतावनी
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे प्रकरण की सच्चाई जनता के सामने लाई जाए। इसके लिए जिला प्रशासन, स्थानीय नागरिकों और कांग्रेस प्रतिनिधियों की मौजूदगी में संयुक्त प्रतिनिधिमंडल (Varanasi) द्वारा स्थल निरीक्षण कराया जाए। पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो कांग्रेसजन पहले क्रमिक अनशन और फिर आमरण अनशन शुरू करेंगे।
Varanasi: प्रशासन ने दी अपनी सफाई
वहीं इस विवाद को लेकर प्रशासन ने भी अपनी स्थिति स्पष्ट की है। प्रशासन का कहना है कि पुनर्विकास कार्य का पहला चरण चल रहा है और इस दौरान जो भी कलाकृतियां प्राप्त हुई हैं, उन्हें सुरक्षित रूप से गुरुधाम मंदिर में रखा गया है। संस्कृति विभाग द्वारा उनका परीक्षण कराया जा रहा है और भविष्य में उन्हें पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ पुनः स्थापित किया जाएगा।
इस दौरान राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेन्द्र चौबे, फसाहत हुसैन बाबू, संजीव सिंह, डॉ. राजेश गुप्ता, सतनाम सिंह, अशोक सिंह, दिलीप चौबे, संतोष चौरसिया, हसन मेहदी कब्बन, पीयूष श्रीवास्तव, खालिद सिद्दीकी, रामकेश यादव, संतोष मौर्य, लोकेश सिंह, मनोज वर्मा, मनू, रोहित दुबे और अरविंद कुमार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

