Sultanpur जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार देर रात उस वक्त हडकंप मच गया, जब मजदूरों से भरी पिकअप को पीछे से आरही ट्रक ने भीषण टक्कर मर दी। टक्कर इतनी जोरदार कि मौके पर ही 2 मजदूरों के मौत की सुचना मिली है। वहीं सात गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों (Sultanpur) ने मौके की सुचना पुलिस को दी। जिसके बाद तत्काल ही पुलिस टीम मौके पर पहुँच कर घायलों को अस्पताल भिजवाया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Sultanpur:अज्ञात ट्रक ने मरी टक्कर
आपको बता दें कि यह घटना देर रात करीब एक बजे दोस्तपुर (Sultanpur) के आनूपुर के पास घने कोहरे के कारण हुई। हांलाकि जाँच में पता चला कि पिकअप चालक वीरू रायबरेली से 14 मजदूरों को लेकर आजमगढ़ जा रहा था। वहीं अचानक ही रस्ते में पीछे से आ रही अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप पलट गयी और ट्रक चालक गाजीपुर की तराफ भाग गया।
इस हादसे में अजय कुमार (30) निवासी गंभीरपुर, रायबरेली और रजोले (35) निवासी गंभीरपुर, रायबरेली की मौत हो गयी है। हांलाकि पुलिस अभी भी गहन जाँच में जुटी हुई है। मृतकों तथा घायलों के परिजनों को दुर्घटना की सुचना दे दी है। मामले की सुचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है, लेकिन मौत की खबर सुनकर तो पुरे घर में मातम पसर गया। आखों से आसूं रुकने का नाम नही ले रहे।
घायलों की पहचान अशोक (40), नरेश पासी (45), रामप्रसाद (40), विनोद (40),दिलीप (35), राजेश (40) और राजू (30) शामिल हैं। हांलाकि इन सभी का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है।

