Varanasi: वाराणसी पहुंचे सीएम योगी मणिकर्णिका घाट पर पहुंचकर वहां के विकास कार्यों की प्रगति करने वाले थे और वहां निरीक्षण करने को थे लेकिन उनका यह कार्यक्रम अब रद्द हो चुका है। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। पुलिस लाइन हेलीपैड पर उनका हेलिकॉप्टर उतरा। यहाँ बीजेपी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका पुरे गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। पुलिस लाइन से सड़क मार्ग होते हुए सीएम योगी का काफिला श्री काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करने के लिए रवाना हुआ।

Varanasi: विधि-विधान से किया बाबा का दर्शन
काशी विश्वनाथ मंदिर में उन्होंने बाबा विश्वनाथ का पुरे विधि-विधान से पूजन किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा श्री कालभैरव का भी दर्शन-पूजन किया। बाबा काल भैरव (Varanasi) की सीएम योगी ने आरती उतारी। इसके बाद सीएम योगी का काफिला सर्किट हाउस के लिए रवाना हुआ।
निरीक्षण के चलते मणिकर्णिका घाट पर तैयारी पूरी
हालांकि बाबा विश्वनाथ व बाबा कालभैरव के दर्शन करने के बाद सीएम योगी मणिकर्णिका घाट पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने को थे लेकिन किसी कारणवश उनका यह निरीक्षण रद्द कर दिया गया। सीएम के मणिकर्णिका घाट (Varanasi) पहुंचने से पहले वहां सभी प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए थे। रेड कार्पेट बिछा दिया गया था। भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। साथ ही बैरिकेडिंग करके काफी देर पहले से ही आवगम भी बंद कर दिया गया था।

माना जा रहा था कि मणिकर्णिका घाट (Varanasi) पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर फैले विवाद के चलते मुख्यमंत्री का यह निरीक्षण बेहद अहम है। सीएम वहां निरीक्षण करके विकास कार्यों की हकीकत को परखते और साथ ही विपक्षियों द्वारा लगाये जा रहे आरोपों पर भी शायद विराम लग सकता था।

