लखनऊ। दुनिया भर में मशहूर सैलून चलाने वाले,जावेद हबीब के अमीनाबाद स्थित फ्रैंचाइजी सैलून की पहली वर्ष गांठ स्वयं जावेद हबीब, दानिश आजाद अंसारी व फ्रैंचाइजी के ओनर डॉ सय्यद रेहान के द्वारा केक काट कर मनाई गई। इस अवसर पर जावेद हबीब ने सैलून पर आये हुए मुख्य अतिथि दानिश आजाद अंसारी पूर्व आई ए एस अनीस अंसारी व वहां मौजूद कस्टमर के बाल काटे। अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के आए को बढ़ाने के क्रम में काम कर रही है , नई बिरादरी ने भी तरक्की की है, भाजपा सरकार हर वर्ग और जाती के लोगों को रोजगार दे रही है।
यूपी के व्यापार बढ़ रहा है अब बाहर के उद्यमी भी यूपी के निवेश के लिए आगे आ रहे हैं। हबीब ने उपस्थित लोगों को, बालों के बारे में जानकारी देते हुए, बताया कि वह अपने बालों की सुरक्षा किस प्रकार से करें। इस अवसर पर महिलाओं और पुरुषों को बालों की सुरक्षा के बारे में भी जावेद हबीब ने बताया। उन्होंने कहा कि नाई शब्द उनको बहुत चुभता है क्योंकि नाई शब्द के नाम से कोई भी,समाज में उनको या इस काम के करने वालों को अच्छी नजर से नहीं देखता है। हबीब चाहते हैं कि जो भी हमारे बीच इस प्रोफेशन में है। उनको एजुकेशन की जरूरत है। नाई का काम करने वाले और सैलून चलाने वाले जब एजूकेटेड होंगे तभी समाज में हमारी इज्जत होगी।
sudha jaiswal