Varanasi: हरहुआ विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा हरहुआ डीह में पुरानी सब्जी मंडी से हरहुआ डीह को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर बीते करीब 15 दिनों से सीवर जाम की गंभीर समस्या बनी हुई है। सीवर ओवरफ्लो होने के कारण सड़क के बीचों-बीच गंदा पानी लगातार बह रहा है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह मार्ग केवल हरहुआ डीह ही नहीं, बल्कि रामसिंहपुर, धनेशरी, देवनाथपुर, बिरापट्टी, वाजिदपुर, चंदीपट्टी, वार समेत आसपास के कई गांवों (Varanasi) के लिए प्रमुख संपर्क मार्ग है। इसी रास्ते से प्रतिदिन किसान और व्यापारी पुरानी सब्जी मंडी तक पहुंचते हैं। सड़क पर फैले गंदे पानी के कारण खासकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए आवागमन जोखिम भरा हो गया है।

Varanasi: चैंबर का ढक्कन और पाइप क्षतिग्रस्त
स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क किनारे कई निर्माणाधीन मकान और गोदाम हैं, जहां निर्माण सामग्री लाने के लिए भारी और ओवरलोड वाहनों का लगातार आवागमन हो रहा है। इसी वजह से सीवर चैंबर का ढक्कन और पाइप क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे जाम (Varanasi) की स्थिति उत्पन्न हुई। निर्माण कार्य के दौरान सड़क पर फैली मिट्टी और मलबे से फिसलन बढ़ गई है, जिससे आए दिन बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं और उनकी सब्जियां भी खराब हो जा रही हैं।

ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि एक अपार्टमेंट की नाली का कनेक्शन इसी नाले से जोड़ दिया गया है, जिससे सीवर की समस्या और गंभीर हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में ग्राम प्रधान से भी शिकायत की गई थी। ग्राम प्रधान (Varanasi) मौके पर पहुंचे और निर्माण कराने वालों ने जल्द मरम्मत कराने का आश्वासन दिया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।


वहीं ग्राम प्रधान अनवर हाशमी ने बताया कि नाली जाम नहीं है, बल्कि सड़क के किनारे बन रहे गोदाम और अन्य निर्माणाधीन मकानों के कारण ओवरलोड वाहनों (Varanasi) से सीवर चैंबर और पाइप टूट गए हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण कराने वालों को जल्द मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए हैं। यदि दो दिनों के भीतर चैंबर का निर्माण नहीं कराया गया तो संबंधित लोगों के खिलाफ बड़ागांव थाने में शिकायत दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

