Varanasi: कैंट थाना क्षेत्र के सेन्ट्रल जेल रोड स्थित पॉश कॉलोनियों में से एक कुंज विहार कॉलोनी से एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस को यह सुचना मिली कि कॉलोनी के एक फ्लैट में देह व्यापार चल रहा है। सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने छापेमारी करके मौके से 4 युवतियों और एक ग्राहक युवक को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस को मौके से कई आपत्तिजनक सामग्रियां भी मिली है। कॉलोनी से सामने आई इस देह व्यापार की खबर से पुरे इलाके में हलचल मच गई।
चार युवतियां समेत एक युवक गिरफ्तार
पुलिस द्वारा की गई छापेमारी की कार्रवाई के संबंध में एसीपी मुख्यालय अपूर्वा पांडेय ने बताया कि पुलिस कमिशनर (varanasi) द्वारा जारी की गई एक हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके हमने इसकी सूचना मिली थी। हमें यह पता चला कि कुंज विहार कॉलोनी में स्थित एक फ्लैट में देह व्यापार चल रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर चार महिला सामेत एक युवक को गिरफ्तार किया है।
Varanasi:जाँच में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि पकडे गए लोगों से पूछताछ जारी है। वहीं मौके से कई आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद की गई है जो यह साबित करता है कि यहाँ देह व्यापार (varanasi) का संचालन किया जा रहा था। वहीं इसके पीछे के मास्टर माइंड और फ्लैट के मालिक से पूछताछ करते हुए मामले की गहन जाँच की जा रही है।

