Baliya: समाजवादी पार्टी के बलिया से सांसद सनातन पांडे से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस दारोगा उन्हें प्रणाम करते और उनके पैर छूते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली और आचरण को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
Baliya: सपा सांसद सनातन पांडे का धरना
बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार की है, जब सपा सांसद सनातन पांडे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल वाराणसी के मणिकर्णिका घाट की स्थिति की जांच के लिए जा रहा था। इसी दौरान गाजीपुर के बिरनो टोल प्लाजा के पास पुलिस ने काफिले को आगे बढ़ने से रोक दिया। इससे नाराज होकर सांसद अपने समर्थकों के साथ वहीं धरने पर बैठ गए।

धरने (Baliya) के दौरान गाजीपुर जनपद के जंगीपुर से सपा विधायक वीरेंद्र यादव भी सांसद के साथ मौजूद रहे। इसी बीच बलिया जिले के नगरा थाने में तैनात दारोगा संजय मिश्रा मौके पर पहुंचे और सपा सांसद सनातन पांडे के पैर छूकर प्रणाम करते दिखाई दिए। इस दृश्य का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक वीरेंद्र यादव दारोगा से पूछते हैं कि वह वहां कैसे पहुंचे, जिस पर संजय मिश्रा मजाकिया लहजे में जवाब देते हैं कि “आप जहां बुलाएंगे, हम वहीं चलेंगे।” इसके बाद विधायक (Baliya) ने व्यंग्य करते हुए कहा कि “आप हमें गिरफ्तार कर लीजिए,” इस पर दारोगा ने जवाब दिया, “हमारी औकात कहां जो आपको गिरफ्तार कर सकें।” यह सुनकर मौके पर मौजूद लोग हंसने लगते हैं।
दारोगा (Baliya) ने यह भी कहा कि वे किसी को गिरफ्तार नहीं करेंगे, बल्कि उनके साथ ही धरने पर बैठेंगे। बाद में पुलिस टीम ने सपा सांसद को एस्कॉर्ट करते हुए बलिया के लिए रवाना कर दिया।

