बाबतपुर लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Varanasi Airport ) से एक बड़ी ही चौका देने वाली खबर सामने आयी है। बुधवार की रात करीब 1 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति एयरपोर्ट की चहारदीवारी फांदकर ऑपरेशनल एरिया में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था। इसी बिच सुरक्षाकर्मियों ने उसे तत्काल पकड़ पूछताछ की कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं पूछताछ के दौरान संदिग्ध व्यक्ति असामान्य बातें करने लगा। उसने यह दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे बेटे हैं, जिससे उसकी मानसिक स्थिति को लेकर संदेह किया गया।
Varanasi Airport : मानसिक रूप से विक्षिप्त
संदिग्ध व्यक्ति की पहचान वाराणसी (Varanasi Airport ) जिले के लोहता क्षेत्र निवासी अंशु पांडेय के रूप में हुई। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। उसका शिवपुर स्थित मानसिक चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। वहीं कुछ दिन पहले वह भटक गया, जिसके बाद परिजन कई दिनों से उसकी तलाश कर रहे थे।
हांलाकि इस घटना के बाद परिजनों को सुचना दे बुलाया गया। साथ ही उस व्यक्ति की जाँच भी की गयी जिसके दौरान उसके पास किसी भी आपत्तिजनक वास्तु की बरामदगी नही हुई। उसके बाद परिजनों द्वारा उसकी शिनाख्त कराई गयी। उसके बाद विधिक करवाई के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
हांलाकि इस घटना के घटित होने से ऑपरेशनल (Varanasi Airport ) गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ा। साथ ही मामले की सूचना संबंधित पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को दे दी गई है।

