एक ओर बीएचयू कैंपस में काशी-तमिल संगमम चल रहा है। वहीँ दूसरी ओर, बीएचयू में आर्ट्स फैकल्टी और सोशल साइंस फैकल्टी के स्टूडेंट्स धरने पर बैठे हैं। PM मोदी के बीएचयू आगमन से पहले पूरे कैंपस में धारा 144 लगा दी गई है। लेकिन इधर छात्रों ने धरना शुरू कर दिया है। BA पांचवें सेमेस्टर के छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से नोटिस दिया गया है कि जिन्होंने असाइनमेंट नहीं जमा किए हैं, उन्हें एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा। करीब 200 की संख्या में जुटे छात्रों ने कहा कि जब उन्होंने अपनी सेमेस्टर फीस जमा की और फॉर्म भरा, उस समय इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई। अब एग्जाम नजदीक आने पर असाईनमेंट मांगा जा रहा है।
डीन ऑफिस में ही शुरू कर दिया धरना
छात्र विरोध करते-करते दोनों फैकल्टी के डीन चेंबर तक भी पहुंच गए। वहां डीन के न मिलने पर उन्होंने वहीँ धरना शुरू कर दिया। सोशल फैकल्टी के एक छात्र ने बताया, ‘एग्जाम अगले सप्ताह से शुरू होने वाला है। उसके पहले हम लोगों के एडमिट कार्ड और फोटो गायब कर दिया गया है। आप TDL क्लियर कराएं नहीं तो एग्जाम नहीं दे पाएंगे। TDL का अर्थ है जिन बच्चों ने चौथे सेमेस्टर में असाइनमेंट नहीं जमा किया था, वे जमा करें। हालांकि, इसे बाद में भी जमा करने का नियम है।” बता दें कि पिछले एक महीने के दौरान यह तीसरी बार है, जब स्टूडेंट्स अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हों। इससे पूर्व बीएचयू के आयुर्वेद विभाग और विधि संकाय के छात्र धरने पर बैठ चुके हैं।
पोर्टल से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
इस सम्बन्ध में डीन ऑफिस से बताया जा रहा है कि छात्रों की मांग पर पोर्टल आज सुबह 11 बजे से फिर खोल दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के ओर से जॉइंट रजिस्ट्रार ने छात्रों को मेल भी कर दिया है। मेल में कहा गया है कि जिन्होंने एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड किया है, वे यहां से कर सकते हैं। वहीँ, विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि पोर्टल खुल ही नहीं रहा है।