इन्फ्लुएंजा से घबराएं नहीं, रहें सतर्क : ब्रजेश पाठक
लखनऊ। यूपी में एच3एन2 इन्फ्लुएंजा को लेकर अलर्ट जारी किया गया हैं। गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को ज्यादा सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा बच्चों- बुजुर्गों को भी सावधानी बरतने को कहा गया हैं। केंद्र से एडवाइजरी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को एच3एन2 को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई थी। इन्फ्लुएंजा संक्रमित मरीजों की आक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग की बात कही गई हैं।

90 से ज्यादा आक्सीजन लेवल गिरने पर तत्काल भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं। वही, इन्फ्लूएंजा के जद में आने वाले मरीजों को ओसेल्टामिविर दवा देने की बात कही गई हैं। वहीं, हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया हैं।

वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि सीजनल इन्फ्लुएंजा व एच3एन2से घबराएं नहीं। यह सामान्य संक्रमण ही है। इससे सतर्क रहने की जरूरत है। खासकर गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे व पुरानी गंभीर बीमारी से पीड़ित अपना ख्याल रखें। भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। मास्क लगायें। हाथों को साबुन व सैनेटाइजर से समय-समय पर साफ करें। उन्होंने कहा कि एच3एन2 की जांच सरकारी व निजी पैथोलॉजी सेंटरों में हो रही है। जिसमें एच3एन2 स्ट्रेन की पुष्टि हो रही है। इस वायरस से सावधान रहें। सर्दी-जुकाम, बुखार, गले में खराश जैसे लक्षण नजर आने पर डॉक्टर की तुरंत सलाह लें। मरीज मास्क का इस्तेमाल करें। मंगलवार को प्रदेश के सभी सीएमओ, सीएमएस व मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल को निर्देश दिए।
क्या है एच3एन2

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. अविनाश सिंह ने बताया कि 6 महीने से 8 साल तक के बच्चों और 65 साल से अधिक उम्र वालों को ज्यादा सतर्कता बरतने को कहा गया है। इन लोगों को जोखिम समूह में शामिल करते हुए इनका टीकाकरण के भी निर्देश दिए गए हैं। इन्फ्लूएंजा के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। डॉ. अविनाश सिंह ने कहा सभी 75 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया हैं। हर जिले में हेल्थ एक्सपर्ट, एक फिजिशियन, एक एपीडेमियोलाजिस्ट, एक पैथोलाजिस्ट, लैब टेक्नीशियन और एक माइक्रोबायोलाजिस्ट की टीम बनाई गई हैं। जांच के बाद इन्फ्लुएंजा की पुष्टि होने पर रोगियों को ओसेल्टामिविर दवा दी जाएगी। पहले से बने आइसोलेशन वार्ड में 2 बेड के बीच की दूरी कम से कम 1 मीटर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
एच3एन2 से निपटने के लिए टोल फ्री नंबर जारी
प्रदेश में एच3एन2 इंफ्लूएंजा से निपटने के लिए टोल फ्री नंबर 18001805145 भी जारी कर दिया गया है। स्टेट कंट्रोल रूम के इस नंबर पर फोन इंफ्लुएंजा से जुड़ी जानकारी और मदद आसानी से ली जा सकती है।

प्रदेश के इन स्थानों पर दी जारही है जांच की सुविधा
एसपीजीआई ,केजीएमयू , राजकीय ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर नगर, एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज मेरठ, बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर, बीएचयू के इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज, आईसीएमआर रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर गोरखपुर, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अटव, एम्स रायबरेली, जिम्स नोएडा।
sudha jaiswal