लखनऊ। नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की 237वीं स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक का आयोजन उत्तर रेलवे के मंडलीय कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को किया गया। बैठक का शुभारम्भ डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए डीआरएम ने मंडल की उपलब्धियों एवं वर्तमान में कार्यान्वित की जानेवाली योजनाओं तथा कार्यप्रणाली से यूनियन के पदाधिकारियों को अवगत कराया, साथ ही उन्होंने कर्मचारियों के हितों के लिए रेल प्रशासन द्वारा उठाये गए कदमों से भी अवगत कराया।
बैठक में यूनियन द्वारा मंडलीय स्थाई वार्ता तंत्र में विभिन्न मुददों पर चर्चा हुई जिसमे प्रमुख रूप से सेवा निवृत कर्मचारियों /मृतक कर्मचारियों के आश्रितों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करना एवं उनकी पारिवारिक पेंशन को समयानुसार निर्धारित करना, रेलवे कॉलोनियों एवं आवासों की साफ सफाई एवं मरम्मत के सम्बन्ध में, रोगी रेल कर्मी मरीजों की दवाओं को समयानुसार उपलब्धता कराने एवं रिक्त हेल्थ यूनिटों में चिकित्सकों को उपलब्ध कराने, अनुकम्पा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियों के मामलों को यथाशीघ्र निपटाने तथा उचित समय पर आश्रितों को लाभान्वित करने सहित अनेक विषयो पर चर्चा हुई एवं स्थाई वार्ता तंत्र के अतिरिक्त आयोजित की जाने वाली अन्य विभिन्न प्रकार की कर्मचारी हित एवं कल्याण संबंधी बैठकों एवं मीटिंगों को क्रमबद्ध रूप से नियमित तौर पर निर्धारित समयावधि में आयोजित करने जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया एवं प्रशासन द्वारा इस विषय में नियमानुसार एवं निर्धारित मानदंडों के आधार पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।इस स्थाई वार्ता तंत्र में अपर मंडल रेल प्रबंधकों सहित समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष,नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के मंडल अध्यक्ष, विभूति मिश्रा, मंडल मंत्री आरके पाण्डेय सहित यूनियन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
sudha jaiswal