फायर सेफ्टी व यातायात विभाग निरीक्षण कर पूरी करें तैयारी
लखनऊ। आगामी 1अप्रैल से अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में शुरू हो रही टी 20 मैचों की 7 मैचों की श्रंखला में सारी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रहें इसके मद्देनजर वृहस्पतिवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने विभिन्न विभागों के जिम्मेदारों को बुलाकर आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि विद्युत सुरक्षा और फायर सेफ्टी विभाग सम्पूर्ण परिसर का निरीक्षण करते हुए प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित करेंगे साथ ही आयोजन से पहले हर हाल में मॉक ड्रिल कर लिया जाए।आयोजनों के दिन पार्किंग व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पहले से ही पार्किंग और यातायात प्लान बना लिया जाए साथ ही जो पास/टिकट जारी किए जाए उन पर पार्किंग स्थल की स्पष्ट जानकारी अंकित हो। उन्होंने निर्देश दिए कि आयोजन में जो भी कर्मचारी लगाए जाए उनकी पहले से ट्रेनिंग कराना सुनिश्चित किया जाए।सभी कर्मचारी आगन्तुकों को सहयोग व शालीनतापूर्वक व्यवहार करेंगे। बैठक में विनोद बिष्ट सीईओ आरपीएसजी ग्रुप,नवनीत कौर आॅपरेशन हेड आरपीएसजी ग्रुप, यूपीसीए व बीसीसीआई के पदाधिकारियों सहित अन्य विभागीय जिम्मेदार मौजूद रहे।
sudha jaiswal