घनी आइब्रो के लिए अपनाऐ ये सुझाव: चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने का काम करती है आपकी घनी और खूबसूरत आइब्रो। अक्सर हम देखते हैं कि कुछ लोगों की आइब्रो काफी पतली हो जाती हैं। घनी आइब्रो आंखों को बेहद खास लुक देने के साथ-साथ चेहरे को भी एटरैक्टिव लुक देती हैं। जितना जरूरी हमारे सिर के बालों का घना और मजबूत होना है, उतना ही हमारी आइब्रो के बालों का भी है। कई बार आइब्रो पतली होने के कारण उन्हें सेट करना बहुत मुश्किल हो जाता है। कई लोग इसके लिए मार्केट में मिलने वाले आइब्रो जैल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, अगर आप भी नेचुरली पतली आइब्रो को घना और खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो इन्हें जरूरी पोषण जरूर दें।

लेकिन सवाल यह है कि मजबूत, घनी और मोटी आइब्रो पाने के लिए क्या करें? तो चलिए जानते है उन टिप्स के बारे में जिससे आइब्रो को मोटा, घना और खूबसूरत बनाया जा सकता है-
ऐसे करें बादाम के तेल का यूज

बाल झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए बादाम का तेल बहुत असरदार है। इसमें काफी मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है जो बालों की ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी है। आइब्रो घना करने के लिए इसे रात में लगाकर कुछ देर मालिश करें। इसके बाद इसे रात भर के लिए छोड़ दें। कुछ ही दिनों में आपको साफ फर्क नजर आने लगेगा।
नारियल तेल और एलोवेरा का करें इस्तेमाल

बालों की देखभाल के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल नारियल का तेल और एलोवेरा का किया जाता है। अगर आप नियमित आइब्रो पर एलोवेरा और नारियल तेल लगाते हैं, तो इससे उन्हें पतले, कमजोर होने और झड़ने से रोकने में मदद मिल सकती है। यह आईब्रो को मॉइश्चराइजर करके उन्हें मजबूत बनाने में मदद करता है।
Anupama Dubey