केंद्र सरकार ने कोरोना (Covid-19) के मरीजों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। सरकार ने कोरोना के मरीजों को एंटीबायोटिक्स न देने की सलाह दी है। केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि जब तक बैक्टीरिया का इन्फेक्शन न हो, तब तक कोरोना मरीजों को एंटीबायोटिक्स देना उचित नहीं है। हालांकि कोरोना के साथ किसी और तरह के इन्फेक्शन होने पर एंटीबायोटिक्स दी जा सकती है।
केंद्र सरकार द्वारा जरी निर्देशों के अनुसार, कोरोना के वस्यक मरीजों को लोपिनाविर-रिटोनाविर, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, इवरमेक्टिन, मोल्नुपिराविर, फेविपिराविर, एजिथ्रोमाइसिन और डॉक्सीसाइक्लिन जैसी दवाईयां नहीं देनी चाहिए।
वहीँ केंद्र सरकार के ओर से जारी गाइडलाइन्स में इंजेक्शन रेमडेसिविर के लिए भी निर्देश दिए गये हैं। इसमें कहा गया है कि मीडियम और गंभीर रूप से बीमार होने की स्थिति में 5 दिनों तक रेमडेसिविर इंजेक्शन दिया जा सकता है। जिन मामलों में आगे चलकर मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ने की आशंका हो, उनमें भी यह रेमडेसिविर दिया जा सकता है।