- -शौच के बहाने पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार
वाराणसी। जैतपुरा थाना से शौच के बहाने पुलिस कस्टडी से फरार लूट का आरोपी तालिब को थाना पुलिस ने जलालीपुरा क्रासिंग के पास से रविवार को दबोचा। तालिब सोफी सहीद की तकिया सरदार समसुद्दीन महतो के घर के पास भाड़े के मकान में सरैया रहता है। आगे की कार्रवाई में उसे जेल भेजा गया।
बीते साल 31 मार्च को तालिब और उसके एक साथी शाबिर एक व्यक्ति से मोबाइल लूटा था। इस बाबत संबन्धित थाने में मुकदमा दर्ज था। घटना में शामिल अभियुक्त शाबिर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी जबकि तालिब पकड़ से बाहर था। उसे 16 मार्च 2023 को गिरफ्तार किया गया। 17 की सुबह थाने पर संतरी पहरा पर तैनात आरक्षी सुनील कुमार रावत उसे शौच कराने लेकर गया इस बीच आरोपी चकमा देकर भाग निकला। इस बाबत उसी रात उपनिरीक्षक ने आरक्षी और आरोपी तालिब के खिलाफ जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक सिगरा कर रहे हैं।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि काफी दिन से और इधर उधर भाड़े के मकान में रहता था, आधार कार्ड भी मामा के भाड़े वाले कमरे के पते पर बनवाया था। उसने बताया था कि उसे डर था कि कोई जमानतदार उसे नहीं मिलेगा ऐसे में फरार था। गिरफ्तार होने के बाद इसी लिया फिर चकता देकर भाग निकला और अपने खाला के घर सैयदराजा जाने के फिराक में था। लेकिन पकड़ा गया। उसके पास से पुलिस सने एक देशी बोर का कट्टा और कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी मथुरा राय, उपनिरीक्षक मोहम्मद सुफियान खां, कांस्टेबल कपिलदेव कुमार, रविकान्त राजपूत आदि लोग थे।