लखनऊ स्थित आदर्श कारागार, नारी बंदी निकेतन और जिला कारागार में आधार के विशेष कैंप
लखनऊ। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा मंगलवार को मुख्यालय कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, उत्तर प्रदेश के सहयोग से राज्य के 64 जिलों में स्थित 71 कारागारों में निरुद्ध बंदियों के आधार नामांकन और अपडेट के लिए विशेष आधार कैंप का आयोजन किया गया ।
यह आयोजन 20 मार्च से 31 मार्च के बीच किया जा रहा है। इस दौरान लगभग 13500 बंदियों का आधार नामांकन और लगभग 2100 बंदियों का आधार अपडेट किया जाएगा। विशेष कैंप के दौरान आगरा जोन के 7 कारागार, अयोध्या जोन के 7 कारागार बरेली जोन के 8 कारागार, गोरखपुर जोन के 9 कारागार, कानपुर जोन के 9 कारागार, लखनऊ जोन के 8 कारागार, मेरठ जोन के 8 कारागार, प्रयागराज के 8 कारागार और वाराणसी जोन के 7 कारागार में इस विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा पूर्व में भी राज्य के कारागारों में आधार नामांकन और अपडेट कैंप का आयोजन किया जाता रहा है।
sudha jaiswal